पाए बेदाग और कोमल त्वचा मिनटों में घर बैठे, अनार से बने इन फेस पैक की मदद से
By: Megha Wed, 29 Aug 2018 5:11:26
सुंदर और बेदाग त्वचा पाने में लड़का हो लडकी सभी आगे रहते है। खास तौर पर लड़कियां खूबसूरती को हमेशा ही बनाये रखना चाहती है। ऐसे में खूबसूरत दिखने की चाह में महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से अच्छा है की आप घरेलू उपायों की मदद ले। जिनकी वजह से चेहरे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता है। इन्ही घरेलू उपायों में से है अनार का फेस पैक pomegranate face pack जो की आपको प्राकर्तिक रूप से सुंदर बनाता है। तो आइये जानते है इस बारे में...
* अनार और दही का मास्क
निखरी और बेदाग त्वचा पाने का ये सबसे अच्छा उपाय है। अनार के कुछ दानों को पीसकर उसमें दही मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बार चेहरे को साफ पानी से धो लें। फर्क आपको साफ नजर आएगा।
* अनार और नींबू का पैक
नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वहीं अनार, एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से युक्त होता है। इन दोनों का मिश्रण त्वचा पर निखार लाने का काम करता है। अनार के दानों को पीसकर उसका एक पेस्ट बना लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
* अनार और ग्रीन टी का मास्क
त्वचा पर निखार के लिए आप चाहें तो अनार और ग्रीन टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी और अनार के दानों से तैयार मास्क आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।
* अनार और ओटमील का पेस्ट
अनार और ओटमील का मिश्रण भी निखार लाने का एक बेहतरीन उपाय है। इससे त्वचा पर निखार तो आता है ही, साथ ही डेड स्किन हट जाने से ये सॉफ्ट भी बनती है।