फल जो आपकी त्वचा को निखारने में करतें है आपकी मदद, जाने

By: Sandeep Gupta Thu, 28 Sept 2017 2:51:33

फल जो आपकी त्वचा को निखारने में करतें है आपकी मदद, जाने

हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा सुन्दर और गोरा हो। लेकिन इसके लिए कई लोग केमिकल युक्त उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं। हमारा चेहरा बहुत संवेदनशील होता है इसलिए यह उत्पाद काफी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। पर आप चाहें तो घरेलू उपायों को अपनाकर निखार पा सकती हैं। घरेलू उपायों को आजमाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये पूरी तरह सुरक्षिम होते हैं। ऐसे कई फल है जिनके इस्तेमाल से आप पलभर में गोरी-निखरी त्वचा पा सकती हैं। आइये जानते हैं उन फलों के बारे में जो आपकी त्वचा कि निखारने में आपकी मदद कर सकते हैं।

beauty tips,beauty tips for face,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty tips for girls,makeup looks,beauty secrets,makeup ideas

# आम

आम सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फलों में से एक है। इसमें विटामिन ए, सी, ई, के भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा यह फास्फोरस, पोटैशियमस कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों से भी भरपूर होता है। इसमें मौजूद बायोफ्लेवोनॉइड नाम का एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को कई तरह के नुकसान से बचाता है। साथ ही साथ यह चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को डिले करने में भी काफी मदद करता है। आम के गूदे का प्रयोग फ्रूट पैक के तौर पर बालों और चेहरे पर किया जा सकता है।

beauty tips,beauty tips for face,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty tips for girls,makeup looks,beauty secrets,makeup ideas

# सेब

सेब की एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी कोशिकाओं की क्षति होने से रोकती है। कई शोधों से यह बात प्रमाणित हुई है कि सेब में त्वचा को जवान रखने वाले कई तरह के तत्व विद्यमान होते हैं। पिसे हुए सेब में शहद, गुलाबजल और ओटमील मिलाकर त्वचा के लिए बेहतरीन मास्क तैयार किया जा सकता है।

beauty tips,beauty tips for face,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty tips for girls,makeup looks,beauty secrets,makeup ideas

# पपीता

पपीते से आप अपनी त्वचा की देखभाल अच्छे से कर सकते है। इसे आप फेस पैक के रूप में उपयोग कर इसका लाभ उठा सकते है। ये एक्ने और स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाता है। पपीते में मौजूद प – पैन (pa- pain) से मृत त्वचा को पिघलाया जा सकता है और इस तरह फ्रेश और निखरी त्वचा को पाया जा सकता है।

beauty tips,beauty tips for face,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty tips for girls,makeup looks,beauty secrets,makeup ideas

# संतरा

संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर इनका चूर्ण तैयार करें। अब इस चूर्ण में कच्चा दूध, निम्बू का रस और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाये रखकर ठन्डे पानी से धो लें। इससे चेहरे की खोई हुई सुन्दरता वापस आ जाती है।

beauty tips,beauty tips for face,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty tips for girls,makeup looks,beauty secrets,makeup ideas

# नींबू

नींबू एक नेचुरल ब्लीच है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है। दाग-धब्बों को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करना बेहतरीन है।

beauty tips,beauty tips for face,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty tips for girls,makeup looks,beauty secrets,makeup ideas

# केला

केला साल भर मिलने वाला फल है। यह पोषक तत्वों का भंडार है। यह विटामिन सी और बी-5 का सबसे समृद्ध स्रोत है। यह स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। केले में शहद, अंडा, शहद और बादाम का तेल मिलाकर इसका हेयर पैक और फेस पैक भी बनाया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com