आपकी बढ़ती उम्र को झलकने ना दे अपने चहरे पर, ले इन फेसपैक की मदद

By: Ankur Sat, 29 Sept 2018 3:41:42

आपकी बढ़ती उम्र को झलकने ना दे अपने चहरे पर, ले इन फेसपैक की मदद

आज के समय की जीवनशैली, प्रदूषण और वातावरण की वजह से शरीर की सेहत और त्वचा जल्दी बूढी होने लगी हैं। उम्र का असर सबसे ज्यादा चहरे पर पढता हैं और इसकी वजह से काले घेरे, झुर्रियां आदि चहरे की चमक को कम करती हैं। तनाव और खान-पान की वजह से आप समय से पहले बूढ़ी दिखाई देने लगती हैं। आपके इस चहरे की चमक को वापस लौटने के लिए आज हम आपके लिए कुछ फेसपैक लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपकी बढ़ती उम्र चहरे पर नहीं झलकती हैं। तो आइये जानते हैं इन फेसपैक के बारे में।

* सेब और दूध का फेसपैक

सेब तथा दूध दोनों ही आपके चेहरे के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। यदि आप इन दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपका चेहरा दमकने लगता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको एक सेब को कुचल कर उसमें कच्चा दूध मिलाना होता है। अब दोनों को अच्छे से मिलाकर आप 20 मिनट तक इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं रहें। बाद में सादे पानी से अपना चेहरा धो लें। ऐसा आप एक सप्ताह में करीब 4 बार कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाती है तथा आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र का प्रभाव समय से पहले नहीं आता।

Face Pack,apple or milk face pack,tomato
and curd,beauty tips ,फेस पैक, दूध और केला, टमाटर और दही फेसपैक, ब्यूटी टिप्स

* टमाटर तथा दही का फेसपैक

टमाटर तथा दही भी आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसके लिए आप 2 टमाटर को पीस लीजिये तथा उनमें 2 चम्मच जौ का आटा तथा 3 चम्मच दही मिला कर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें तथा बाद में सादे पानी से मुंह को धो लें। इस उपाय से आपके चेहरे की त्वचा में कसावट आती है तथा झुर्रियां भी खत्म हो जाती हैं। इस उपाय को आप हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं। इस प्रकार यदि आप ये दो घरेलू नुस्खे अपनाती हैं तो आपके चेहरे पर समय से पहले उम्र का प्रभाव नहीं दिखता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com