इस गुणकारी सब्जी के इन्सटा ग्लोइंग पैक के बारे में नहीं जानते होंगे आप
By: Kratika Wed, 01 Nov 2017 5:22:25
मूली को स्लाद को रूप में खाया जाता है। इसमें प्रोटीन,कैल्शियम, आयोडीन और आयरन, फास्फोरस, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह सेहत के लिए तो फायदेमंद साबित होती ही है, चेहरे के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं। आइए जाने मूली के फेस पैक से किस तरह आप पा सकती है इंस्टेंट ग्लोइंग त्वचा ।
जरूरी सामान
1 टेबलस्पून कद्ददूकस की हुई मूली
4-5 बूंद जैतून का तेल
½ टीस्पून नींबू का रस
इस तरह करें इस्तेमाल
एक कटोरी में सारे सामान को डालकर पैक तैयार कर लें। चेहरे पर इस पैर को लगाने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। इसके बाद मूली के पैक को चेहरे पर गर्दन पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे टैनिंग साफ हो जाएगी और निखार आ जाएगा।