आंखों के शेप के अनुसार लगाएं आईलाइनर और अपने चेहरे को दे नया लुक

By: Ankur Fri, 26 Jan 2018 08:38:46

आंखों के शेप के अनुसार लगाएं आईलाइनर और अपने चेहरे को दे नया लुक

आपने वो गीत तो सुना ही होगा "आँखे भी होती है, दिल की जुबां"। क्या करें साहिब आँखें चीज ही ऐसी हैं किसी के भी दिल का हाल बता सकती हैं। अगर आप किसी से बात भी करते हैं तो आपकी कनेक्टिविटी का सबसे श्रेष्ठ जरिया आपकी आँखे ही होती हैं। इस कारण से महिलाऐं अपनी आँखों को आकर्षक और खूबसूरत बनाने में बहुत मेहनत करती हैं, जिसके लिए वे विशेषकर आईलाइनर काम में लेती हैं। लेकिन आईलाइनर का सही उपयोग आँखों की संरचना पर आधारित रहता हैं, तभी वे खूबसूरत बन पाती हैं। इसलिए आपकी आँखों की खूबसूरती बढाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह की आँखों पर लगाये कैसे आईलाइनर।

* वाइड सेट आई :

इस तरह की आंखे एक दूसरे से सामान्य से ज़्यादा दूरी पर होती है। अधिकतर लड़कियों की आई शेप यहीं होता है। इस आई शेप को ऐसे मेकअप की जरूर होती जो आंखों की दूरी को कम दिखाएं और आईलाइनर उस पर सूट भी करें। राउंड शेप और चौड़ी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है।

* राउंड शेप्ड आईज :

राउंड शेप्ड आंखें बड़ी और चौड़ी होती हैं और ऐसी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है।

* बादाम के जैसी आंखें :

अगर आपकी आंखों की बनावट बिल्कुल बादाम के आकार की जैसी है तो आप विंग्ड आईलाइनर स्टाइल को लगाएं और इसके एंड पर इसे फिल्क्स का अंदाज दें।

eyeliner,eyes shape,beauty tips,beauty ,आँखों के अनुसार लगाये आईलाइनर,आईलाइनर लगाने के तरीकें

* आलमंड आई शेप :

बादाम शेप की आंखें बड़ी ही खूबसूरत लगती हैं। इस शेप में बाहर के कॉर्नर में नैचुरल लिफ्ट होता है और इस वजह से कभी-कभी नीचे की लैश लाइन ऊपर की लैश लाइन से थोड़ी सी बड़ी दिखाई देती है। तो इनको बराबर करने के लिए डार्क कलर की पेंसिल या शैडों को आंखों के बाहर के नीचे वाले कॉर्नर पर इस्तेमाल करें। ऐसे में विंग्ड आईलाइनर और कॉर्नर को फिल्क्स लुक दें।

* स्मॉल आईज :


स्मॉल आईज हैं तो कभी भी अपनी आंखों की बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर लगाने से बचें। लाइनर को टॉप लैश लाइन से पतली लाइन के साथ स्टार्ट करें और एंड पर आकर इसे हल्का मोटा कर दें।

* बड़ी आंखों की मदहोशी :


अगर आपकी आंखें बड़ी-बड़ी हैं तो आप खुद को लकी फील करा सकती हैं क्योंकि आपको ज्यादा रूल फॉलो करने की जरूरत नहीं है। आप कैट आईलाइनर और विंग्ड स्टाइल दोनों को कभी भी बेहिचक लगा सकती हैं।

* हुडेड आई शेप :

हुडेड आई शेप में आंखे खोलने पर लिड आई लिड नजर नहीं आती। इस तरह की आंखों को ऐसे मेकअप की जरूरत होती है जो हुड एरिया को छोटा दिखाएं। डार्क आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसे फिर इसे क्रीज से ऊपर आईशैडो तक ले जाएं। टॉप वॉटरलाइन को टाइटलाइन करें और लैश के बेस को भी मोटा करें। फिर मस्कारे के कई कोट लगाएं।

* उभरी हुई आंखें :

ऐसे आंखों का आकार थोडा़ उभरा होता है और पलकों का साइज भी काफी बड़ा होता है। आप अपनी आंखों पर स्टार्टिंग लाइन से लेकर एंड कॉर्नर तक मोटा या पतला एक जैसा लाइनर लगा सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com