इन तरीको को अपनाकर बनाये नाखुनो को मजबूत और खुबसूरत

By: Megha Thu, 02 Aug 2018 3:28:27

इन तरीको को अपनाकर बनाये नाखुनो को मजबूत और खुबसूरत

चेहरे और हाथ की खूबसूरती ही जरूरी नही होती है बल्कि नाखुनो की खूबसूरती बहुत जरूरी होती है। सुंदर और चमकदार नाख़ून आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है,लेकिन यही नाख़ून अगर बार बार टूटते है तो इसका कारण कैल्शियम की कम होता है जिस वजह से हाथ का आकर्षण खत्म सा हो जाता है। ऐसे में जरूरी है नाखुनो की खास देखभाल की जिनसे इनकी खूबसूरती को बढ़ाया जा सके। आज हम आपको कुचैसे तरीको के बारे में बतायेंगे जिनसे नाखुनो की उम्र लम्बी की जा सकती है तो आइये जानते है इनके बारे में....

* नाखूनों को बढ़ाने में नारियल तेल भी बहुत अच्छा उपाय है। इस तेल को लगाने से नाखून मॉइस्चराइज होंगे और टूटेंगे नहीं। ऐसे में एक कटोरे में नारियल तेल डाल लें। इस तेल से नाखूनों की मालिश करें। इससे नाखून तेजी से बढ़ेंगे।

nails beauty,nails beauty tips,nails care tips,beauty,beauty tips ,नाखुनो की देखभाल टिप्स,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* नाखून बढ़ाने के लिए लहसुन की कलियां लें। अब इन कलियों को बीच से काटकर नाखूनों पर मलें। इस नुस्खे को रात में करेंगे तो ज्यादा फायदा मिलेगा। रोजाना रात को कुछ दिनों तक लगातार लहसुन लगाने से नाखून बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

*एक कटोरी गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालें और अब उस पानी में 5 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को रहने दें। इसके बाद तुरंत हाथों को ठंडे पानी में डाल दें। ऐसा करने से नाखून मजबूत होंगे और कोमल भी।

* 10 मिनट तक नाखूनों में संतरे का जूस लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें। लगातार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नाखून बढ़ने लगेंगे।

* नाखून बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में 'विटामिन ए' जरूर शामिल करें। विटामिन का सेवन करने से नाखून मजबूत होने लगते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com