ब्यूटी टिप्स : चेहरे को रूखेपन और झुर्रियों से बचाती है मर्दों की दाढ़ी-मूंछ

By: Kratika Mon, 25 Sept 2017 4:05:50

ब्यूटी टिप्स : चेहरे को रूखेपन और झुर्रियों से बचाती है मर्दों की दाढ़ी-मूंछ

प्राचीन समय से ही पुरूषों में दाढ़ी और मूछों का प्रचलन रहा है। चाहे वह महाराण प्रताप रहे हों या फिर वीर शिवाजी। मर्दों की ग्रूमिंग का हिस्सा होता है उनकी दाढ़ी अगर दाढ़ी को अच्छे से मेंटेन किया जाए तो वो बेहद हैंडसम दिखते हैं।

समय के साथ पुरुषों में दाढ़ी रखने का चलन फिर से लौट आया है। हालांकि कई लोग दाढ़ी रखने को आलस का काम मानते हैं लेकिन कई स्टडीज में पाया गया है कि दाढ़ी रखने वाले लोग रौबदार और दमदार तो नजर आते ही हैं, उन्हें दाढ़ी रखने से कई हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं। दाढ़ी चेहरे पर एक कवर और फिल्टर की तरह काम करती है और कई तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों से भी बचाती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि दाढ़ी रखने के कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

beard and mustaches benefits,men beard and mustaches uses,beauty tips for men

# अस्थमा और एलर्जी की परेशानी को दूर करने में दाढ़ी बेहद फायदेमंद होती है। यह धूल और प्रदूषण को सीधे चेहरे पर नहीं आने देती है। क्योकि दाढ़ी के बाल फिल्टर का काम करके चेहरे को बीमारियों से मुक्त रखते है। दाढ़ी अस्थमा और एलर्जी से भी बचाती है। जैसे नाक के बाल और आंखों की पलकें गंदगी को सीधी शरीर में नहीं आने देती है उसी तरह दाढ़ी भी शरीर को रोगमुक्त रखने का काम करती है।

# चेहरे पर भरी पूरी दाढ़ी हो तो सूरज से आने वाली 95 फीसदी तक अल्ट्रावायलेट किरणें रुक जाती हैं। ये यूवी किरणें त्वचा का कैंसर पैदा करने का कारण भी मानी जाती हैं। इस तरह दाढ़ी करती है त्वचा की दोहरी रक्षा।

# गर्मियों में गर्मी से और सर्दियों में सर्दी से बचाने में दाढ़ी कारगर साबित होती है। दाढ़ी सर्दी में चेहरे को गर्म रखने का काम करती है। बाहर की ठंडी हवाएं डायरेक्ट चेहरे तक नहीं पहुंच पाती। पुराने समय में ऋषि-मुनि दाढ़ी-मूंछ रखते थे। संभवत: इसके पीछे उनका मकसद रोगमुक्त होना रहा हो।

# दाढ़ी-मूंछ के कारण चेहरे पर झुर्रियां कम पड़ती हैं। स्किन मॉइश्चराइज और यंग रहती है। बुढ़ापा देर से आता है।

# चेहरे पर दाढ़ी होने के कारण मर्दो के चेहरे पर सीधी हवा का हमला नहीं होता और उनका चेहरा रूखा नहीं होता और उस पर हमेशा नमी बनी रहती है। स्किन माश्चराइज रहती है और ड्राईनेस नहीं आती।

# बैक्टीरिया कई तरह के संक्रमण देते हैं। बालों को काटने से कई बार इनग्रोथ होती है और कई बार बाल की जड़ों में भी बैक्टीरिया अपना घर बना लेते हैं। यह त्वचा पर काले धब्बों के रूप में दिखता है। वहां बाल उगे होंगे तो ऐसे बैक्टीरिया बेघर हो जाएंगे।

# चेहरे के बाल कई प्रकार के दाग-धब्बों, जलने-कटने से बचाने के साथ ही उन्हें छिपाते भी हैं। ये चेहरे के ग्लो को भी बनाए रखते हैं। पुरुषों का दाढ़ी रखना इसलिए भी फायदेमंद माना गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com