प्रदूषण की वजह खोई चेहरे की रोनक को वापिस पाये आईस क्यूब की मदद से इस तरह

By: Megha Wed, 29 Aug 2018 4:31:19

 प्रदूषण की वजह खोई चेहरे की रोनक को वापिस पाये आईस क्यूब की मदद से इस तरह

ठंडी ठंडी आईस क्यूब का उपयोग पानी को ठंडा करने के लिए नही किया जाता है। बल्कि इसका उपयोग तो चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने केलिए भी क्या जाता है। आजकल की भागती दौड़ती जिन्दगी में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि चेहरे की त्वचा अपनी रंगत खोने लग गई है। ऐसे में आईस क्यूब की मदद से चेहरे की सुन्दरता को वापस पाया जा सकता है। तो आइये जानते है इस बारे में...
* कील, मुँहासे या सन बर्न में

अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले कील और मुहासो से परेशान है तो बाजारू क्रीमों का प्रयोग करने के बजाय एक मलमल का कपड़ा लीजिए उसमे एक बर्फ का टुकड़ा डालकर हल्के हाथो से अपने चेहरे पर मालिश कीजिये।

ice cube benefits,ice cube beauty benefits,beauty,beauty tips,simple beauty tips,quick beauty tips ,आईस क्यूब से पाए सुन्दरता,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स


* चेहरे के चर्बी को कम करने के लिए

एक बर्फ का टुकड़ा आपके चेहरे के चर्बी को नियंत्रण करने कई क्षमता रखता है। 2-4 हफ्तों तक अपने चेहरे को बर्फ के क्यूब के पानी से धोए आपके चेहरे कई चर्बी कम हो जाएगी।


* बड़े रोमछिद्र के लिए

बर्फ के टुकड़े से 30 दिन में आपकी समस्या दूर हो सकती है बर्फ के टुकड़े को कॉटन के कपड़े में लपेटकर 30 दिन लगातार मालिश करें ठीक हो जायंगे।

ice cube benefits,ice cube beauty benefits,beauty,beauty tips,simple beauty tips,quick beauty tips ,आईस क्यूब से पाए सुन्दरता,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* डार्क सर्कल के लिए

आँखों के नीचे के डार्क सर्किल मिटाने के लिए आईस क्यूब की सहायता लि जा सकती है। ऐसे दिन में कम से कम 2 बार तो आईस क्यूब को रगड सकते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com