ब्यूटी टिप्स जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को दिखा सकतें है पतला और खुबसूरत

By: Ankur Fri, 29 Dec 2017 6:59:59

ब्यूटी टिप्स जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को दिखा सकतें है पतला और खुबसूरत

सबके फेस की शेप अलग अलग तरह की होती है। आजकल सभी लोग अपने शरीर को स्लिम बनाने में लगे रहते हैं। हर कोई चाहता है की वह अधिक मोटा ना लगे। इसके लिए अनेक प्रकार के प्रयत्न करते रहते हैं। शरीर के मोटापे को जहा आजकल लोग कम करने में लगे रहते हैं वही कुछ लोग ऐसे भी होते जो अपने चेहरे को स्लिम बनाने की कोशिश करते हैं। गालों की एक्सट्रा चर्बी, डबल चिन और गोल भरा हुआ चेहरा कभी-कभी हमारी परेशानी का कारण बन जाता है। चेहरे का अधिक मोटा होने भी हमारी खूबसूरती को कम करता है। जिनका चेहरा मोटा होता है वो हमेशा अपने चेहरे को पतला दिखाने में लगी रहती हैं। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स लाये हैं जिनसे आप अपने चेहरे को पतला दिखा सकते हैं।

* अच्छा सा हेयर कट :

सबसे पहले जाकर अपना अच्छा सा बबली लुक वाला हेयर कट करवाएं। कर्ली हेयर्स वालों को खास ध्यान देना होगा कि वो बाल को खुला न रखें वरना चेहरा और भारी दिखेगा।इसके लिए आप किसी पार्लर से पहले कम्प्यूटर पर चेक करवा लें कि आप पर कौन सा कट सही दिखेगा। इसके बाद चेहरे पर अच्छा दिखने वाला कट लें।

* डार्क फाउंडेशन :

डार्क फाउंडेशन की मदद से आप अपने चेहरे को स्लिम इफैक्ट दे सकती है। इसके लिए अपने माथे, ऊपरी गाल और ठुड्डी पर हल्के रंग का फाउंडेशन लगाएं। फिर चेहरे के साइड Jaw line के ऊपर डार्क फाउंडेशन लगाएं।

* लाइट लिपस्टिक शेड :


अगर आपका चेहरा भारी है तो कभी भी डार्क लिपस्टिक या लिपग्लॉस का इस्तेमाल न करें, इससे चेहरे पर हैवी लुक आता है। हमेशा नेचुरल शेड का ही इस्तेमाल करें।

beauty tips to show slim face,face slimmer,face slim,thin face,slim your face,beauty tips,beauty ,चेहरे को पतला दिखाने के ब्यूटी टिप्स

* कंसीलर :

चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बो को छुपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग किया जाता है। इसे लगाने के लिए कंसीलर को उंगलियों से टैप करें। इसके बाद इसे आँखों के नीचे और नाक के आस-पास लगाए। इसके बाद कंसीलर ब्रश की मदद से फाइनल टच करें। अपनी स्किन टोन से 2 या 3 शेड डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

* ब्राइट आईशैडो :

चेहरे पर ब्राइट आईशैडो लगाएं। इससे चेहरे पर अलग सा लुक आता है और स्लिम भी लगता है। साथ ही आंखों में बड़ापन भी लगता है जिससे गाल वाला हिस्सा अपने आप पतला लगता है।

* ब्लश :

चेहरे को पतला ओर आकर्षक दिखाने के लिए चेहरे पर ब्लश लगाना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ ब्लश ही प्रयोग में लाये ओर ब्लश को अधिक हैवी नही लगाना चाहिए इससे चेहरा बढ़ा लगने लगता है।

* बालों को वॉल्यूम दें :

बालों को बाउंसी और वॉल्यूम लुक देने से भी चेहरे पतला लगता है क्योकि उससे चेहरे की साइड्स कवर हो जाती हैं। ऐसे में आप चाहें तो बालों को स्ट्रेट और बाउंसी करवा लें।

* शिमर :

शिमर प्रॉड्क्ट का इस्तेमाल करें। इसको अपने चेहरे के कॉलरबोन और चिकबोन पर लगाएं। यह बोन की बनावट को हाइलाइट कर आपको स्लिमर लुक देगा। आप इसको पाउडर या क्रीम के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com