गुलाबी और मुलायम होठो के लिए दूध और केसर है उपयोगी, जाने और तरीके

By: Kratika Mon, 18 Sept 2017 4:46:15

गुलाबी और मुलायम होठो के लिए दूध और केसर है उपयोगी, जाने और तरीके

स्वस्थ गुलाबी होंठ कौन नहीं चाहता है? इंसान का चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आपके होंठ काले हैं तो सबसे पहले वही नज़र आते हैं लोगों को और आपकी खूबसूरती में दाग लगा देते हैं. लेकिन आज कल विभिन्न कारणों जैसे धूम्रपान, निर्जलीकरण, सूरज की किरणें, कम गुणवत्ता वाले होंठ उत्पादों का उपयोग करने से होंठ अपना प्राकृतिक गुलाबी रंग खोकर काले हो जाते हैं. आज हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ प्राकृतिक तरीके जिससे होठों की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है.

pink lips,natural pink lips,tips for pink lips,beauty tips for lips,home remedies for pink lips,pink lips cream,natural lips

# दो बड़े चम्मच कोको बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लीजिए. उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर पिघला दीजिए. इसमें कोको बटर मिलाएं. अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद ब्रश की मदद से होंठों पर लगाइए। इससे होंठ मुलायम होंगे और उनका कालापन दूर हो जाएगा.

# नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं. इस उपाय को कम से कम दो महीने करें.

# रात को सोने से पहले अपने होंटों पर मलाई लगने से भी होठों का कालापन कुछ दिन में दूर हो जाता है. या फिर आप गुलाब की पत्तियों को पीस कर उनका लेप लगाने से भी होंठो का कालापन कम हो जाता है और होंठ गुलाबी नज़र आने लगते हैं.

# होठों की लालिमा कायम करने के लिए चीनी के साथ नारियल तेल की कुछ बूंदे डाल लें और ब्रश की सहायता से इससे धीरे-धीरे अपने लिप्स को स्क्रब करें. इससे होठों का कालापन दूर होगा और साथ में प्राकृतिक चमक भी मिलेगी.

# होंठों का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर होंठों पर मलें. इसके इस्तेमाल से होंठों का कालापन तो दूर होता ही है साथ ही वे पहले से अधिक आकर्षक बनने लगते हैं.

# खीरे में रंग को हल्का करने के गुण होते हैं, जो काले रंग को दूर करने में मदद करते हैं. अपने होठों पर खीरे का रस लगाएं और वांछित परिणाम के लिए एक दैनिक आधार पर पाँच मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com