#Beauty Tips शहद और दूध से बने इस पेस्ट से दूर करें टेंनिंग

By: Kratika Wed, 24 Jan 2018 1:28:58

#Beauty Tips शहद और दूध से बने इस पेस्ट से दूर करें टेंनिंग

इस मौसम में एक तरफ जहाँ सेहत के बिगड़ने का खतरा रहता है तो दूसरी तरफ ये बदलता मौसम हमारी स्किन के लिए भी बहुत सी समस्याएं साथ लेकर आता है। इस मौसम में स्किन कभी ड्राई हो जाती है तो कभी ऑयली। लेकिन ये तरीका बदलते मौसम में भी आपकी स्किन को समस्याओं से दूर रख सकता है।

milk and honey,beauty tips,beauty hacks ,शहद और दूध से पाए खूबसूरती,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स,चेहरे को सुन्दर बनाने के टिप्स

# अगर आप दिन में दो या तीन बार अपने चेहरे पर शहद और दूध से बने पेस्ट का इस्तेमाल करती है तो आपकी रूखी बेजान स्किन ठीक होगी और त्वचा में निखार भी आएगा।

# दूध और शहद में भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। अगर आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर दूध और शहद का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन खूबसूरत बन सकती हैं।

# शहद और दूध के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा चमकीला बनता है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की टैनिंग भी दूर हो जाती है और साथ ही चेहरे के टोन को एक जैसा करता है।

# इसके अलावा इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं। आप अगर हफ्ते में एक बार दूध और शहद का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती हैं तो इससे कुछ ही हफ्तों में खुद को जवान महसूस करने लगेंगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com