वैलेंटाइन डे पर चेहरे पर लाये निखार मिनटों में इन टिप्स की मदद से

By: Ankur Wed, 14 Feb 2018 2:27:18

वैलेंटाइन डे पर चेहरे पर लाये निखार मिनटों में इन टिप्स की मदद से

वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन जिसमें प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दुसरे को अपना पूरा वक़्त देते हैं। इस दिन जोड़ें अच्छे से तैयार होते हैं और चाहते हैं कि हर तरफ उनकी सुन्दरता कि चर्चा हो। खासकर लड़कियों में यह इच्छा बहुत होती हैं। इसलिए मिनटों में आपकी खूबसूरती को निखारने और चहरे पर निखार लाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ब्यूटी टिप्स। तो इन ब्यूटी टिप्स को अपनाइए और वेलेंटाइन डे पर चमकता निखार पाइए।

* दही और टमाटर का फेस पैक : ऑयली स्किन के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद है। दही और टमाटर को मिक्स करने के बाद 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाये, उसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो दे। दही से रंग निखरता हैं और टमाटर से दाग-धब्बे दूर होते हैं, और स्किन आयल फ्री रहती हैं।

beauty tips,skin care,glowing skin,valentines day,valentines week ,वैलेंटाइन डे,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी

* केले का फेस पैक : एक केले को मैश करके उसमे एक चम्मच शहद और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को अपने पुरे चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर रखे, और 10 मिनट बाद चेहरा धो दे। चेहरा खूबसूरत हो जायेगा।

* दही और हल्दी स्क्रब
: एक बाउल में एक चम्मच दही के साथ आधा चम्मच हल्दी मिलाये। इनको अछि तरह मिलाकर इनका पेस्ट तैयार कर ले, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। दही चेहरे को नमी पहुचाती हैं और हल्दी त्वचा की सफाई करती हैं।

* प्याज का फेस पैक : प्याज़ त्वचा को सूर्य की किरणों से बचाता हैं, क्योकि इसमें विटामिन A , C और विटामिन E पाया जाता हैं, जो सन डैमेज से बचाते हैं। एक कटोरी में आधा चम्मच बेसन, चन्दन, दही और निम्बू को मिला लीजिये, अब इसमें एक कटोरी पिसा हुआ प्याज मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर ले, इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाये और थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो दीजिये, इससे आपके चेहरे में चमक बनेगी और दाग भी दूर हो जायेंगे।

* हल्दी फेस पैक : एक टुकड़ा ताजा हल्दी को छिल कर पीस ले, इसमें 2 बडे़ चम्मच मलाई, और कुछ बूंदे गुलाब जल की डाले, और इसका पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को रोजाना चेहरे पर लगाये। चेहरे के दाग कम हो जायेंगे।

* गुलाब और हल्दी फेस पैक : इस पैक को बनाने के लिए 14 छोटे चम्मच कच्ची हल्दी के, और एक बून्द जैतून का तेल और एक बड़ा चम्मच चन्दन पाउडर में 10-15 गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिये, इस पैक को लगाने से पहले चेहरे को गुलाबजल से साफ कर लीजिये, और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सुखा ले, सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो दे। चेहरे की चमक बरकरार रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com