इस वेलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए अपनाए ये चावल के अचूक नुस्खे

By: Ankur Wed, 31 Jan 2018 2:40:27

इस वेलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए अपनाए ये चावल के अचूक नुस्खे

वेलेंटाइन डे एक ऐसा दिन जिसका हर प्रेमी जोड़े को इंतजार रहता हैं। माना जाता है कि जिसके प्यार का इजहार इस दिन हो, वह अटूट रहता हैं। इस अटूट प्यार को हासिल करने के लिए लड़कियों द्वारा मेहनत भी बहुत की जाती हैं। लडकियां खुद को इस तरह प्रेजेंट करती है कि किसी का भी उन पर दिल आ जाये। खुद को खूबसूरत दिखने के लिए लडकियां कई तरह के रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। जो कि हानिकारक होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं चावल से आपकी खूबसूरती में निखार लेन के उपायों के बारे में। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

valentine day,valentines week,beauty tips,glowing skin

* ग्लोइंग स्किन के लिए : अगर आप अपनी स्किन में ग्लो लाना चाहती है तो इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर इसमें थोड़े से चावलों को डालकर इसे फ्रिज में रख दें। अब इसी पानी से रोज अपने चेहरे को धोये लगातार स्किन पर चावल के पानी का इस्तेमाल करने से स्किन में निखार आता है। स्किन ग्लो करती है।

* बालों का रूखापन दूर करें : बालों का रूखा व बेजान होने के पीछे अमिनो अम्ल, मिनरलस व विटामिनस की कमी का होना अकसर पाया जाता है। बालों को सही तरह से पोषण नहीं पहुंच पाता। और बार बेजान हो कर टूटने व झड़ने लगते हैं। ऐसे में चावल पानी से बालों पर हल्की मसाज करने से बाल दुबारा से मजबूत बन जाते हैं।

* त्वचा की गन्दगी साफ़ करें : चावल के आटे का उपयोग त्वचा पर करने से ये त्वचा की गंदगी को साफ करके, उसे नया रंग प्रदान करता है। इससे त्वचा की मृतकोशिकाएं अलग होकर त्वचा को कोमल सुंदर निखार प्रदान करती है। इसका उपयोग करने के लिए आप एक बड़े चम्मच राइस पाउडर में शहद और नारियल के तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे शरीर में रगड़ते हुए लगा लें, ये त्वचा के लिए सबसे अच्छा स्क्रब है।

* त्वचा में लाये निखार : चावल के आटे में निम्बू के रस की कुछ बूँद डाले और फिर इसमें थोड़ा सा गुलाबजल डालकर इसे अच्छे से मिलाये। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाये तो इसे धो लें। इससे चेहरे में निखार आता हैं।

* बालों के लिए कंडिशनर : चावल में एलनटाइन, फ्रालिक अम्ल, एन्टी एन्फेल्मेन्टरी तत्व पाये जाते हैं। चावल पानी एक तरह से प्राकृतिक हेयर कंडीशनर का काम करता है। बालों पर धूल, मिट्टी, प्रदूषण के नुकसान से बचने के लिए चावल पानी उत्तम माना गया है। चावल पानी बालों की रोम में अन्दर जाकर जड़ों को मजबूती बनाने में सहायक है। और त्वचा को साइट एफेक्टस से भी बचाने में चावल पानी कारगर है। चावल का पानी एक तरह से प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com