वेलेंटाइन डे के मौके को बनाए कुछ और रंगीन इन खास ब्यूटी टिप्स की मदद से
By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Jan 2018 10:52:00
किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए खुद को तैयार करना बहुत आसान होता है। पर जब बात आती है वैलेंटाइन डे जैसे खास मौके की तो दिल में एक अलग अरमान सा जग जाता है कि इस खास मौकें पर अपने प्रेमी के लिए कुछ इस तरह तैयार हुआ जाए कि उनकी नज़र आपसे हटें ही नहीं और वो आपके प्यार में घायल हो जाए। जी हां, अगर आप इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं है तो लीजिए हम आपके इस मौके को और भी रंगीन बनाने के लिए कुछ खास ब्यूटी टिप्स लेकर आये है, जिनहें आज़मा कर आप खुद को स्पेशल फील करने से नहीं रोक सकेगीं।
1 चलिए सबसे पहले हम शुरुआत करतें है आपकी खुबसूरत आखों से प्यार का इज़हार करने में इनका अहम महत्व होता है। इसलिए इनको सजाते वक्त ध्यान दें कि इन पर ज्यादा भारी मेकअप न किया गया हो क्योंकि वह तो केवल आपके प्राकृतिक रंग रूप से ही प्यार करते हैं। इस दिन कोशिश करें कि काजल, मसकारा और पलकों पर हल्का सा ग्लिटर लगा कर ब्रश चलाएं।
2 आखों के बाद बारी आती है होटों की जिसके लिए इस वेलेंटाइन पर आप लिपस्टिक का नहीं बल्कि लिप ग्लॉस का उपयोग करिए। हल्के और चमकीले रंगों से सजे आपके होंठ एक अलग सा ही समा बांधेगें। इन दिनों रंगों में पिंक, प्लम रेड और पीच बहुत पसंद किए जा रहे हैं।
3 इस दिन लाल रंग का विषेश महत्व होता है। इस मनमोहक रंग से अपने प्यार का इज़हार करिए। इस दिन अगर आप लाल रंग की नेलपॉलिश को लगा कर उनके हाथों में अपना हाथ डालेगीं तो लाल रंग आपके प्यार को दर्शाने में इंसाफ करेगा। इसलिए अपने नाखूनों में बेरी रेड कलर की नेलपॉलिश लगाना न भूलें।
4.इस दिन आपको लाल रंग की ड्रेस पहननी चाहिए। अगर आप चाहें तो अपने लाल रंग की ड्रेस के साथ सफेद या काला रंग भी मैच कर सकती हैं। कोशिश करें कि इस दिन लाल रंग या उससे मिलती जुलती ही ऐक्सेसरीज़ पहने।
5.अब जब बात कपड़ों और मेकअप की हो ही चुकी है तो क्यों न आखिर में एक और ब्यूटी टिप दे दी जाए। वेलेंटाइन डे के दिन जब आप पूरी तैयार हो जाएं तब एक भीनी खुशबू वाला इत्र या परफ्यूम लगाना बिल्कुल न भूलें। इसको अपने हाथों की कलाई या फिर अपने गले के पास लगाएं और फिर देखें इसका जादू।