ब्यूटी टिप्स : क्या आप जानतें है नमक की मदद से भी पा सकतें है खूबसूरती, जाने कैसें...

By: Ankur Mon, 13 Nov 2017 6:30:16

ब्यूटी टिप्स : क्या आप जानतें है नमक की मदद से भी पा सकतें है खूबसूरती, जाने कैसें...

घर कि किचन में मिलने वाला नमक यों तो हमारे खाने में स्वाद को बढ़ाता है। जो हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। नमक ना सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाता बल्कि यह आपकी खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद है। जो आपकी स्किन और बालों सबंधी कई तरह कि प्रोब्लम को दूर करता है। हम हमेशा अच्छी स्किन के लिए कई उपाय करते रहते हैं। बहुत से कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करते हैं। इन सब से कई बार हमारी स्किन खराब भी होने लगती है। तो इन सब नुकसानों से बचने का आसान सा तरीका है वो है नमक। इस मामूली से दिखने वाले नमक के कई ब्यूटी फायदे हैं। यह हमारी त्वचा को साफ और सुंदर बनाने में भी काम आता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि कैसे आप नमक की मदद से अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती है।

* एक चम्मच शहद में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की टैनिंग खत्म होगी।

* नमक और शहद पिंपल्स कम करते हैं। 2 चम्मच नमक और 4 चम्मच कच्चा शहद लेकर पेस्ट बना लें। इसे साफ और सूखी त्वचा पर10-15 मिनट लगाकर छोड़ दें और बाद में समाज करें। फिर गर्म पानी में नर्म कपड़ा भिगोकर उससे चेहरा साफ कर लें।

* कई बार थकान और कम नींद के चलते आंखें सूज जाती हैं। ऐसे में आप परेशान हो जाते है कि इस सूजन को कैसे दूर किया जाए। इसके लिए आप बस किचन में जाएं और नमक के डब्बे में से थोड़ा सा नमक निकाल कर उसे गुनगुने पानी में डालकर आंखों की सिंकाई कर सकते है। किसी भी तरह की सूजन हो आप नमक के पानी से सिंकाई करके आराम पा सकते हैं।

beauty tips for skin from salt,beauty tips,beauty,beauty for skin,skin care,skin care tips ,अपनी स्किन को निखारे नमक से इस तरह

* आधे कप नमक को 3 कप पानी में उबालें और फिर इस पानी से चेहरे पर स्टीम लें। इससे आपके पोर्स खुल जाएंगे और पिंपल्स भी कम होंगे।

* अगर आप अपनी स्किन पर ग्लो चाहते है तो इसके लिए आप आधे कप नारियल तेल में 2 चम्मच नमक डालें और अच्छे से मिला लेंवे। अब इसे फेस और शरीर पर स्क्रब की तरह यूज करें जिससे डेड स्किन निकल जाएगी और निखार भी आएगा। इसके लिए आप साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का भी यूज कर सकते हैं।

* दो चम्मच ओटमील पाउडर, एक चुटकी सेंधा नमक, 6 बूंद नींबू का रस और 5 बूंद बादाम का तेल एक साथ मिलाएं। इसके बाद इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर कम से कम 5 मिनट लगा रहने दे, इसके बाद साफ पानी से धो लें।

* नहाने के पानी में एक चम्मच नमक डालें और इससे नहाएं। आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। साथ ही ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com