इस वैलेंटाइन तक अपने नाखूनों को बनाये सुन्दर इन ब्यूटी टिप्स की मदद से
By: Kratika Fri, 02 Feb 2018 4:21:02
जैसे-जैसे दिन आ रहे हैं वेलेंटाइन नजदीक आता जा रहा हैं। हर किसी में वेलेंटाइन के प्रति जो उमंग हैं वो देखी जा सकती हैं, खासकर कि लड़कियों में। लडकियां अभी से वेलेंटाइन के बारे में सोचकर मन ही मन खुश हो रही हैं। कि किस तरह उनका दिन ख़ास बनेगा, लेकिन इस दिन के लिए लड़कियों को भी ख़ास तैयार होना होता हैं। आखिर उनको भी तो खूबसूरत दिखना हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं नाखूनों को खूबसूरत बनाने के बारे में ताकि जब आपका पार्टनर आपका हाथ थामे, तभी से वो आपकी सुन्दरता में समाहित हो जाये। तो आइये जानते हैं किस तरह से नाखूनों को बनाये खूबसूरत।
* नमक मिले पानी में रखें : अपने हाथों को नमक मिले गुनगुने पानी में कुछ देर डुबोएं। फिर पोंछ कर उस पर किसी अच्छी क्रीम से मालिश करें। इसके अलावा आप 'टी ट्री ऑयल' से भी मालिश कर के उनको नरम बना सकती हैं।
* रूखापन दूर करें इस तरह : हफ्ते में एक बार नेल पॉलिश को साफ करना चाहिए और साफ करने के बाद कुछ देर के लिए नेल पॉलिश नहीं लगानी चाहिए। साथ ही प्याज व मछली का ज्यादा उपयोग करें, क्योंकि प्याज व मछली से हमारे शरीर को सल्फर और सिलिकॉन मिलता रहेगा।
* पीलापन दूर करें इस तरह : गुनगुने पानी में एक चम्मच नीबू या संतरे का रस और आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। लगभग 10 मिनट तक पानी में हाथ डुबोकर रखें। यह नाखूनों का पीलापन कम करने में काफी हद तक मददगार होगा। पीले नाखून से छुटकारा पाने का सबसे सरल तरीका यह है कि आप इसे टूथपेस्ट से स्क्रब करें। इससे न सिर्फ नाखून पर लगे दाग हटेंगे, बल्कि यह सफेद और चमकीले भी हो जाएंगे।
* नाखूनों को मजबूत करने के लिए कंडीशनर इस्तेमाल करें : ऐसे कुछ नेल पॉलिश उपलब्ध हैं जो नाखूनों को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसा पॉलिश इस्तेमाल करें जिसमे फॉर्मलडीहायड जैसे हानिकारक रसायन न हों।
* नींबू से रंगत बनाए रखे : नेल पेंट का ज्यादा प्रयोग नाखून का रंग फीका कर देता है जो देखने में काफी बुरा लगता है। लेकिन अगर रोज रोज नाखूनों को पहले नींबू और पानी के घोल में भिगोकर रखें। फिर इनपर ब्रश से व्हाइट वेनेगर की स्क्रबिंग करें और फिर पानी से धो लें तो नाखूनों की खोई रंगत लौट आएगी। इसके अलावा अगर आप नीबूं का रस निचोड़ने के बाद बचे हुए हिस्से को नाखूनों पर कुछ देर तक रगड़ें और फिर कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें तो नाखूनों की खोई चमक वापस आ जाएगी।
* मेनिक्योर करें : अगर आप मेनिक्योर के लिए पार्लर नहीं जाना चाहती हैं तो घर पर ही एक बर्तन में गुनगुना पानी कर लें, उसमें क्यूटिकल रिमूवर डालकर आप अपने हाथों को 4-5 मिनट के लिए भिगो दें। अब पानी से बाहर निकाल कर अपने हाथों को नर्म टॉवल में लपेटें। अब अपने नाखूनों के क्यूटिकल्स को निकालें। नाखूनों को सही आकार देने के लिए पहले नेलकटर फिर नेलफाइलर का यूज करें।