इस वेलेंटाइन डे अगर दिखना चाहतें है खुबसूरत तो मदद से इन ब्यूटी टिप्स की
By: Kratika Mon, 29 Jan 2018 3:43:08
खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता साहिब। सभी की चाहत होती है कि वो खूबसूरत दिखे खासकर वेलेंटाइन डे पर। इस दिन का प्रेमी जोड़ों के लिए अपना एक अलग ही महत्व होता हैं। इस दिन अपने प्रेमी क सामने मुरझाया हुआ चेहरा लेकर जाना बहुत उदासीन रहेगा। इसलिए अपने चेहरे को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप वेलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* मलाई और हल्दी : मलाई में हल्दी मिला कर चेहरे पर मले और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दे। पांच से दस मिनट बाद चेहरा धो ले, इस उपाय से चेहरे पर रोनक आएगी। फेस ग्लोइंग के लिए चंदन, बेसन और हल्दी का फेस पॅक बना कर चेहरे पर रगड़े, इससे स्किन सॉफ होने लगेगी।
* टमाटर : टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं और आलू के जैसे ही टमाटर में भी ब्लीच क्रीम के गुण मौजूद होते है टमाटर को पीस कर इसका पेस्ट बनाकर तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाए और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे 15 मिनट के बाद ताज़े पानी से चेहरे को धो ले। रोज़ाना इस उपाय को करने से चेहरे के सारे दाग व धब्बे साफ ही जाते है।
* शहद : शहद हमारी त्वचा की हर समस्यां को दूर करने वाला एक प्राकृतिक उपचार है। इसमें ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं जो शरीर में होने वाली किसी भी तरह की एलर्जी से लड़ पाने में सक्षम हैं।शहद में एन्टीबैक्टिरीयल, एन्टी-फंगल और एन्टी-ऑक्सिडेंट के गुण होते हैं। इससे शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है। शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। इसे खाने और चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद लें।
* दूध : दूध न केवल आपके स्वास्थ्य अपितु आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसकी मदद से त्वचा संबंधी कई समस्याओं को भी खत्म किया जा सकता है। त्वचा में रातों-रात ग्लो पाने के लिए आप लो फैट दूध का प्रयोग कर सकती है। इसके लिए रात को सोने से पूर्व दूध से अपने चेहरे और त्वचा की तब तक मसाज करते रहे जब तक की दूध त्वचा में समा न जाये। इसके बाद अगली सुबह किसी माइल्ड फेस वाश से अपना चेहरा धो लें। त्वचा की रंगत में आया फर्क आप खुद महसूस करेंगी।
* पका पपीता : पके पपीते के गूदे को मिसकर उसका उबटन बना लें और उसे अपने चेहरे पर लगायें। अब 20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर कपड़े से साफ़ करके तिल का तेल लगा लें। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां ख़त्म हो जाती हैं।
* बेसन : बेसन में शहद, तिल का तेल और निम्बू का रस मिलकर उबटन बना लें। अब इसे रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे का सौंदर्य निखरेगा।