घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप मिनटों में पा सकतें है गोरी और बेदाग त्वचा

By: Kratika Fri, 29 Dec 2017 5:11:38

घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप मिनटों में पा सकतें है गोरी और बेदाग त्वचा

ख़ूबसूरती किसको पसंद नहीं आती। दुनिया में हर कोई चाहता है कि वो खूबसूरत दिखे चाहे वो लडका हो या लड़की। खूबसूरती आती है साफ़-सुथरी त्वचा और बेदाग त्वचा से। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ब्यूटी टिप्स जिनकी वजह से आप खूबसूरत और आकर्षक दिखे। इसके लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक उत्पादों का उपयोग किया जाता हैं जो महंगे होने के साथ हानिकारक भी हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं गोरी और बेदाग स्किन पाने लिए कुछ घरेलू उपाय। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* हल्दी, मुलतानी मिट्टी और चंदन का लेप चेहरे की नमी सोख लेता है और स्किन आयिल फ्री हो जाती है। इस घरेलू उपाय से स्किन टाइट हो जाती है जिससे आप हमेशा फ्रेश दिखेंगे। इस लेप को लगाने के 30 मिनिट बाद चेहरा धो ले।

beauty tips,skin care,skin care tips,tips to get clear skin ,गोरी और बेदाग त्वचा,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी

* नींबू के रस में सिट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होती है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा अॉयल भी हटाता है और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी ख़त्म करता है। नींबू पानी में एक टीस्पून शहद मिलाकर पीने से आपको दमकती त्वचा मिल सकती हैं।

* सांवली त्वचा को सलोनी रंगत देने के लिए अपनी मजीठ, हल्दी,
चिरौंजी 50-50 ग्रा। लेकर पाउडर बना लें। एक-एक चम्मच सब चीजों को मिलाकर इसमें 6 चम्मच शहद मिलाएं और नींबू का रस तथा गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का सांवलापन दूर होकर रंग निखर आएगा।

* 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच सरसों का तेल और थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। पूरे शरीर पर लगा लें फिर थोड़ी देर बाद नहा लें।

* चंदन पाउडर में एक चमच्च नींबू और टमाटर का रस मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने चेहरे और गर्दन पे लगा लें, सूखने के बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

* शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। शहद खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद लें। इसे चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें व कुछ देर के लिए छोड़ दें। सूखने पर चेहरा धो लें। ऐसा कम से कम एक दिन में दो बार करें। दो हफ्ते में ही आपको अपने चेहरे का रंग साफ लगने लगेगा।

* एलो वीरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी, इन तीनों का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है।

* भाप लेने से त्वचा के छिद्रो में भरे तेल, मिटटी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते है चेहरा निखर जाएगा। ये स्किन केयर का सबसे बेहतर और आसान तरीका है।

* टमाटर में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं इसलिए यह ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद मुफीद है। टमाटर और दूध मिलाकर लगाने से क्लींजर का काम करता है। यह क्लीनज़र ना सिर्फ त्वचा से तेल निकालता है, बल्कि इससे डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं। इससे चेहरे के निशान भी दूर होते हैं और साथ ही रूप भी निखरता है।

* गुलाब के फूल की पंखुडिय़ों को पीसकर लेप को ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर मलें, चेहरा गुलाब की भीनी-भीनी खुशबू के साथ गुलाबी-गुलाबी आभा में दमकने लगेगा।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com