केले का छिलका दूर करेगा चेहरे की हर समस्याएँ #Beauty Tips

By: Ankur Wed, 28 Mar 2018 5:45:16

केले का छिलका दूर करेगा चेहरे की हर समस्याएँ #Beauty Tips

केला एक ऐसा फल जिसे लगभग सभी खाना पसंद करते हैं। केला स्वास्थ्य रूप से तो बहुत अच्छा होता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं केले का छिलका भी बहुत उपयोगी होता हैं। केले के छिलके से स्किन से जुडी कई समस्याओं को हल किया जा सकता हैं। आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से केले के छिलके से स्किन की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसको जानने के बाद आप भी सोचेंगे कि हमने कितने छिलकों को बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक दिया। तो चलिए जानते हैं केले के छिलके के ये उपयोग।

* झुर्रियां खत्म करे : धीरे-धीरे छिलके के अंदुरुनी हिस्से को अपनी स्किन पर रगड़ें और इसे करीब आधे घंटे तक छोड़ दें। फिर इसे गर्म पानी से धो लें। छिलके में ऐंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं जो झुर्रियों को खत्म करता है और स्किन टाइट हो जाती है।

banana peel,banana,beauty tips,beauty,beauty with banana ,ब्यूटी टिप्स,केले के फायदें,केले से पाए खूबसूरती

* मुंहासे : ऑयली स्किन की वजह से महिलाओं के चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं जिससे खूबसूरती में दाग लग जाता है। ऐसे में केले के छिलके को पीसकर उसमें हल्दी और शहद मिलाकर मुंहासों पर लगाएं। कुछ देर के बाद चेहरे को धो लें। दिन में 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से मुंहासे साफ हो जाते हैं।

* आंखों के काले घेरों के लिए : अगर आपके आंखों में काले घेरे है और इनसे आप छुटकारा पाना चाहते है तो आपके केले के छिलकों का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको इसके अंदर के सारे रेसे निकालने है। उसमें एक चम्मच एलो वेरा जैल मिलाएं फिर इस पेस्ट को आंखों के आस पास लगा लें। 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके आंखों से काले घेरे खत्म हो जाएगें।

* बालों में लाएं नए जान
: लगातार कलरिंग और केमिकल्स से खराब हुए बालों को केले से ठीक किया जा सकता है। विटामिन बी और सी का स्रोत होने के कारण यह बेहतरीन पोषण देता है। पोटैशियम से भरपूर केला बालों को मुलायम भी करता है। अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो एक केले के गूदे में एक चम्मच ग्लिसरीन या शहद मिलाकर पैक बना कर अपने बालों में लगायें।

* दाग-धब्बे : मुंहासों की वजह से कई बार चेहरे पर दाग-धब्बे रह जाते हैं जिसे ठीक करने के लिए भी केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए केले के छिलकों का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बार ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

* मस्से : शरीर के जिस हिस्से पर मस्से हो वहां रात को सोने से पहले केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा रखकर उस पर टेप लगा दें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से मस्सा अपने आप झड़ जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com