ब्यूटी टिप्स : जाने कैसें पा सकतें है दूध से निखरी और मुलायम त्वचा

By: Ankur Tue, 31 Oct 2017 5:00:37

ब्यूटी टिप्स : जाने कैसें पा सकतें है दूध से निखरी और मुलायम त्वचा

दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है यह हम सब जानते है। दूध जितना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है उतना ही आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। दूध में मौजूद प्रोटीन हमारी त्वचा के लिए बहुत असरदार होता है। हर स्त्री का चेहरा उसके व्यक्तित्व का आईना होता है। और जिसे निखारने के लिये वो कई उपाय भी करती है इसे और अधिक संवारने के लिये यदि इस भौतिक प्रसाधनों की जगह आप घरेलू चीजों का उपयोग करें तो यह बिना कोई साइड इफेक्ट के लंबे समय तक आपके चेहरे में प्राकृतिक चमक बनी रहेगी। इसके साथ ही आप में एक गजब सा निखार देखने को मिलेगा। तो जानिये दूध के गहरे राज के बारे में...

* रंग में निखार और मुलायम त्वचा :

दूध को पूरे शरीर पर मलने से त्वचा मुलायम होती है और निखार आता है। 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाए। इससे त्वचा की खुश्की कम होती है। दूध और गुलाब जल मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करने से त्वचा का रंग धीरे-धीरे निखरना शुरू हो जाता है।

* झुर्रियां दूर करे :

चेहरे की झुर्रियां दूर करने में भी दूध बहुत लाभदायक है। 2 चम्मच शहद में 3-4 चम्मच दूध की मलाई मिला लें व इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कम होने लगेंगी।

beauty benefits of milk,milk benefits,milk increase beauty ,दूध से कैसे लाये निखार

* शहद और दूध क्लींजर :

चेहरे में छिपी गंदगी या मैल को साफ करने के लिये दूध में शहद को मिलाकर लगाये क्योकि शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। जिसे खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटे चम्मच में शहद लेकर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाये और 10 मिनट तक लगे रहने दे। धोने के बाद आप खुद ही महसूस करने लगेंगी इसके कारामाती गुण।

* टैनिंग हटाए :

ओटमील और दूध का मिश्रण एक प्रकार का स्क्रब और फेस क्लीन्ज़र का काम करेगा। इससे बनाना बहुत ही आसान है। बस ओटमील पाउडर लीजिए और उसमे दूध मिला दीजिए। पेस्ट बनाइए और पूरे चेहरे पर लगाइए। धीरे-धीरे चेहरे पर स्क्रब कीजिए और निखार पाइए।

* मुहांसो के लिए फायदेमंद :

मुहांसो के लिए दूध फायदेमंद है| इसके इस्तेमाल से मुहांसो से राहत मिलती है| दूध में थोड़ा सा नामक मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से मुहांसे कुछ दिनों में ठीक होने लगते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com