मेयोनीज किस तरह बालों के लिए फायदेमंद, जाने

By: Pinki Sat, 09 Sept 2017 06:44:59

मेयोनीज किस तरह बालों के लिए फायदेमंद, जाने

हम सभी अपने बालों को आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के लिए नित नए जतन करते हैं। इस प्रक्रिया में हम न जाने कितने पैसे भी खर्च कर देते हैं। आप अपनी सलाद, सैंडविच, डिप्स, हॉट डॉग्स वगैरह के साथ मेयोनेज़ तो ख़ूब खाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी मेयोनीज को बालों पर ट्राई किया है? बालों को स्वस्थ रखने के लिए मेयोनीज एक कारगर उपाय है। मेयोनीज बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है और हेयर डैमेज होने से भी बचाता है। ये अंडे, सिरका, तेल और मसालों का मिश्रण होता है। तो आइए जानते हैं मेयोनीज के इस्तेमाल से बालों को क्या लाभ मिलता है।

mayonnaise,beauty benefits of mayonnaise,mayonnaise for hairs,beauty tips,beauty tips in hindi ,मेयोनीज,मेयोनीज बालों के लिए

# मेयोनीज बालों के लिए बहुत बढ़िया कंडीशनर होता है। ये बालों को चमकदार और सिल्की बनाने में मददगार है।

# यह बालों के लिए बहुत ही पोषक तत्व है जिसमे वसा की मात्रा दही से भी अधिक होती है।

# मेयोनीज़ में अंडा, सिरका और तेल शामिल होता है जो आपके बालों को पोषण और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। मेयोनीज बालों के विकास में भी मदद करता है और उसे घना बनाता है।

# दो मुंहे बालों की समस्या को कम करने के लिए मेयोनीज एक उत्कृष्ट घरेलू उपचार होता है इसका कारण यह है कि मेयोनीज में होने वाले तत्व बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे दोमुंहे बाल कम होते हैं।

# इसमें जो ऑयल और अंडे शामिल होते हैं वो डैमेज बालों को नरिश करते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को टूटने से रोकते हैं, उनमें चमक लाते हैं और सन डैमेज से भी बचाते हैं।

# मेयोनीज हालांकि रिबोंडिंग ट्रीटमेंट की तरह घुंघरालें बालों को सीधा करने में मदद नहीं करता है लेकिन अगर इसका नियमित रुप से उपयोग किया जाएं तो यह उलझे बालों को मुलायम बनाकर सुलझाने में मदद करता है।

# डैंड्रफ बहुत आम समस्या हो गई है जिसके कारण लोग बहुत परेशान रहते हैं, लेकिन मेयोनीज एक बहुत प्रभावी उपाय होता है। मेयोनीज में सिरका होता है जो सिर के पीएच स्तर और तेल के उत्पादन को संतुलित करने के लिए एक प्रभावी होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com