बेदाग त्वचा पाना अब होगा आसान इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

By: Megha Sun, 22 July 2018 9:47:39

बेदाग त्वचा पाना अब होगा आसान इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

यूँ तो हर किसी की ख्वाइश होती है सुंदर और बेदाग त्वचा है लेकिन सुंदर बेदाग त्वचा पाना आसान काम नही है। ऐसे में बात की जाये शहद की तो ये सेहत के साथ साथ चेहरे के भी फायदेमंद होता है। इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग साफ़ और बेदाग रहता है और साथ ही त्वचा की गंदगी भी निकल जाती है। आज हम आपको चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने के लिए शहद का उपयोग बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में....

* गुलाबजल को शहद में मिला ले, इससे बने लेप या मिश्रण को चेहरे पर लगाने से त्वचा की खोयी हुई नमी वापस आती है और साथ ही चमक भी बनी रहती है।

* शहद में दूध की कुछ बुँदे डाले दे और इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाये इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी। साथ ही म्रत कोशिकाए नही रहेंगी।

beauty benefits of honey,beauty tips,skin care tips ,शहद से पाये खूबसूरती,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* शहद में अंडे का सफ़ेद भाग मिला दे और इसे चेहरे पर 5-7 मिनट के लिए लगाये इससे त्वचा को पोषण मिलेगा और साथ ही रिंकल्स भी नही रहेंगे।

* चेहरे पर स्क्रबिंग के लिए शहद में निम्बू और थोड़ी सी चीनी डालकर अच्छे से मिला ले। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाये और हल्के हाथो से मसाज करे। इससे निखार आएगा।

* शहद में चन्दन का पाउडर, 2-3 बुँदे ओलिव आयल की डाल दे और इसे चेहरे पर लगाये। सुख जाने के बाद इसे सादे पानी से धो ले इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और साथ ही चमक भी नजर आएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com