इन फलों के सेवन से निखरेगी आपकी त्वचा...

By: Ankur Thu, 12 Oct 2017 3:15:03

इन फलों के सेवन से निखरेगी आपकी त्वचा...

आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। उम्र चाहे कितनी भी हो जाए लोग खुद को चमकते हुए देखना चाहते हैं। एक व्यक्ति की सुन्दरता हमेशा ही उसकी उजली एवं दमकती त्वचा से पता चलती है। ऐसी खूबसूरत एवं स्वस्थ त्वचा प्राप्त करना तभी संभव है जब आप अपने खाने पीने का ध्यान रखें। यदि आप नियमित रूप से फल का जूस भी लेते हैं तो आपकी स्किन की चमक हमेशा बरकरार रहेगी। ये हैं वो फल जिसका जूस पीने से आपका चेहरा दमकेगा। तो आइये जानते हैं ऐसे जूस के बारे में जो आपकी त्वचा कि चमक को बरकरार रखें।

beauty benefits from drinking juice,orange juice,grapes juice,pomegranate juice,benefits of juice,benefits of drinking juice

# संतरे का जूस :

जूस की दृष्टि से संतरे का जूस बहुत ही उपयोगी है। संतरे के जूस में विटामिन सी होता है, इसलिए इसके सेवन से न केवल प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है बल्कि आपके स्किन का टेक्स्चर और कलर भी बेहतर हो जाता है।

beauty benefits from drinking juice,orange juice,grapes juice,pomegranate juice,benefits of juice,benefits of drinking juice

# एलोवीरा जूस :

एलोवेरा के गुणों से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं। ऐसे में आपको पता ही होगा की फेस की स्किन के लिए एलोवेरा कितना फायदेमंद होता है। जो चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो देने का काम करता है। साथ ही समय से पहले प्री-मैच्यूर एजिंग इफेक्ट को रोकता है। वहीं अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो एलोवेरा सनबर्न के होने वाले इफेक्ट से भी आपकी स्किन की रक्षा करता है। इसलिए इसका जूस पीकर आपको जरूर देखना चाहिए। फिर इसका फर्क अपने आप आपको अपने चेहरे पर दिखने लगेगा।

beauty benefits from drinking juice,orange juice,grapes juice,pomegranate juice,benefits of juice,benefits of drinking juice

# अनार का जूस :

अगर आप नियमित रूप से आनार का जूस पीते हैं तो आपकी सौंदर्यता और ज्यादा निखरेगी। बढ़ती उम्र में आनार का जूस फायदेमंद होता है। इससे उम्र का पता नहीं चलता। यह आपकी त्वचा की कोमलता को बनाए रखता है, साथ ही रक्त की शुद्धता भी बरकरार रखता है।

beauty benefits from drinking juice,orange juice,grapes juice,pomegranate juice,benefits of juice,benefits of drinking juice

# चुकंदर का जूस :

चुकंदर के जूस में आपकी ग्लोइंग स्किन को पाने की इच्छा को पूरा करने की ताकत होती है। इसमे विटामिन ए, सी, के भरपूर मात्रा में होता है। जो कि आपके शरीर की पौटेशियम, आयरन और कॉपर की जरूरत को पूरा कर देता है। जिसके फलस्वरूप आपकी स्किन हेल्दी हो जाती है। साथ ही ग्लो करने लगती है। इसलिए अगर आप सच में अपनी स्किन से प्यार करती हैं तो चुकंदर का जूस पीना शुरू कर दें। जिससे आपको एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन मिल सकती हैं।

beauty benefits from drinking juice,orange juice,grapes juice,pomegranate juice,benefits of juice,benefits of drinking juice

# अंगूर का जूस :

अंगूर एक बलवर्घक एवं सौन्दर्यवर्घक फल माना जाता है। इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं जो हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करता है, साथ ही इससे जवां और बेदाग त्वचा पाई जा सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com