फैशियल करवाने के बाद 2 दिनों तक भूलकर भी न करे ये काम
By: Megha Mon, 13 Aug 2018 5:47:08
अक्सर ही देखा जाता है की शादी या पार्टी के मौके पर महिलाये फैशियल करवाना पसंद करती है। फैशियल करवाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है। साथ ही चेहरे पर चमक भी बरकरार रहती है। जो महिला 30 की उम्र होती है वह भी फैशियल की मदद से जवां दिखने लगती है। फैशियल करवाने के बाद के 2 दिन बहुत ही विशेष होते है। कई ऐसे काम होते है, जिन्हें अगर आप फैशियल के बाद करते है तो त्वचा पर रिएक्शन का खतरा बन जाता है। आज हम आपको इन्ही कामो के बारे में बतायेंगे जिनसे आप अपनी त्वचा को रिएक्शन के खतरे से दूर कर सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में....
* फेशियल करवाने के बाद कम से कम उस दिन धूप में न निकलें। दरअसल फेशियल के बाद चेहरे के सभी रोमछिद्र खुल जाते हैं और उनके पोर बड़े हो जाते हैं। अगर आप धूप में जाते हैं, तो इससे त्वचा पर रिएक्शन के कारण स्किन लाल हो सकती है और दाने निकल सकते हैं।
* फेशियल करवाने के बाद कम से कम 3-4 दिन तक स्क्रब बिल्कुल न करें। दरअसल फेशियल के बाद चेहरे की त्वचा पर मौजूद गंदगी और पॉल्यूशन की पर्त निकल जाती है। इसके बाद नए टिशूज बनने में 2-3 दिन का समय लगता है। ऐसे में अगर आप स्क्रब करते हैं, तो इससे चेहरा छिल सकता है और दाने निकल सकते हैं।
* कई बार लोग फेशियल करवाने के बाद भी चेहरे पर तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं। इनसे चेहरे को नुकसान होता है। इसलिए फेशियल करवाने के बाद कम से कम एक सप्ताह तक चेहरे पर किसी तरह का मास्क न लगाएं। मास्क आपके फेशियल के ग्लो को खत्म कर देगा।
* फेशियल के बाद थ्रेडिंग करवाने से भी कई परेशानियां हो सकती हैं। फेशियल करवाने के बाद त्वचा बहुत मुलायम हो जाती है। ऐसे में अगर आप थ्रेडिंग करती हैं, तो इससे त्वचा के छिलने या कटने का खतरा रहता है। अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों ही करवाना है, तो पहले थ्रेडिंग करवा लें उसके बाद फेशियल करवाएं।
*फेशियल करवाने के बाद कम से कम 4 घंटे तक चेहरे पर साबुन या फेसवॉश का प्रयोग न करें। साबुन के प्रयोग से त्वचा का रिएक्शन हो सकता है और चेहरे की त्वचा खराब हो सकती है। अगर मुंह धोना बहुत जरूरी है, तो पानी के हल्के छींटे मार सकते हैं। इसके अलावा चेहरे को रगड़कर न पोछें। बहुत मुलायम तौलिए से हल्के हाथों से चेहरा पोछें।