बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिखती हैं ये हीरोइन्स
By: Abhishek Sharma Fri, 17 Mar 2017 7:03:57
चेहरे पर काफी सारा मेकअप लगाकर कई लोग खूबसूरत दिख सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिनकी खूबसूरती प्राकृतिक होती है। आज जहाँ बॉलीवुड में भी तमाम हीरो हेरोइन मेकअप लगाए रखते हैं लेकिन बिना मेकअप उतने सूंदर नहीं दिखते जितने परदे पर सुंदर दिखते हैं। लेकिन कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनको बिना मेकअप के देखने पर भी आप भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे :
यामी गौतम
इस पहाड़ी गर्ल की खूबसूरती बिना मेकअप के देखने पर भी आपको उतनी ही लगेगी। यामी ने 2012 में आयी फिल्म विकी डोनर से डेब्यू किया था।
सोनम कपूर
सोनम कपूर अपने पापा की तरह अपनी खूबसूरती का ख्याल रखती हैं। इस फोटो में देखिये सुंदर लग रही है ना बिना मेकअप
कटरीना कैफ
कटरीना अपने खूबसूरत अंदाज से अपने फेन्स का दिल चुरा ही लेतीं हैं।
डायना पेंटी
कॉकटेल मूवी से डेब्यू करने वालीं डायना भी बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगती है।
लिजा हैडिन
इंडियन मॉडल लिज़ा हैडिन भी बिना मेकअप के खूबसूरत दिखती हैं। लिज़ा ने फिल्म क़्वीन बॉलीवुड में डेब्यू किया था।