Holi 2018:होली के रंग छुड़ाए इन 7 आसान तरीको से
By: Kratika Mon, 19 Feb 2018 1:21:36
होली का त्यौहार सभी को प्रिय लगता है। होली का त्यौहार हो और रंगों
की बौछार न हो ऐसा तो हो ही नही सकता। लेकिन कई रंगों में इतने केमिकल्स
होते है जिन्हें शरीर से छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ घरेलु उपयो
से हम रंगों को छुड़ा सकते है। तो आइये जानते है रंगों को छुड़ाने के 7
आसान तरीके -
1. बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट
बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा
पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
2.
खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब
इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें।
आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा भी खिल जायेगी।
3.
मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे
चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखने के बाद चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से भी
चेहरा साफ हो जाता है।
4. अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, दो चम्मच जिंक ऑक्साइड
और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं। अब
स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो ले।
5. जौ का आटा व
बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर
रंग को साफ करें। यह स्क्रब की तरह भी कार्य करेगा और रंग छुड़ाने में
मददगार होगा।
6. दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। इसके
बाद इसमें थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा-सा बादाम का तेल मिक्स करें और
करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।
7. संतरे के छिलके व मसूर की
दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं। अब इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा
पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें। आपकी त्वचा साफ होगी और उसमें निखार
आएगा। इससे जल्दी होली के रंग छूट जायेगे।