जैतून के तेल 6 फायदे -

By: Pranjal Tue, 21 Mar 2017 2:44:28

जैतून के तेल 6 फायदे -

हम अपनी सौन्दर्य को बनाये रखने के लिए कई सौन्दर्य संसाधनों का उपयोग करते है।  जिससे कुछ समय के लिए यह हमारे रंग को निखार तो देते है पर ज्यादा समय तक टिक नही पाते है।  जिससे हमारी सुंदरता पर काले धब्बे पड़ जाते है और चहेरा बदसूरत  लगने लगता है।  ऐसे में अपनी सुंदरता को वापस पाने के लिए हम घरेलु उपाय अपना कर खोई हुई  सुंदरता वापस पा सकते है।  जैतून का तेल शरीस की सुंदरता बनाये रखने के लिए बहुत फायदेमंद है।  इसके उपयोग से बालो की खूबसूरती भी बरक़रार रहती है।  तो आइये जानते है जैतून  तेल के कुछ खास फायदे -

1. जैतून के तेल में में जरा सी शक्कर के दाने मिला कर हल्के-हल्के हाथों से होठों पर मसले ।  इससे होंठ कोमल हो जाएगें।

2. नींबू के रस में जैतून तेल मिला कर चेहरे की मालिश करने से झुर्रियां खत्म हो जाती है और  चेहरे की रंगत में भी निखर जाती है। 

3. जैतून तेल के उपयोग से स्ट्रेच मार्क्स को दूर कर स्किन को टाइट कर सकते है। यह ढीली पड़ी स्किन को टाइट करने के साथ ही रंग भी साफ करता है।

4. जैतून तेल और नींबू मिलाकर कोहनी पर अच्‍छी तरह रगड़ें। इससे कोहनी का कालापन और रुखापन दूर हो जाएगा ।

5. बालों में कंघी करने से पहले बालों में थोड़ा सा जैतून का तेल लगा ले । यह बालों को सुलझाने में काफी मदद करता है और आपके बेजान बालों को चमकदार बना देता है।  । जैतून को बालों में ज़्यादा ना लगाएं क्योंकि इससे बाल ज़्यादा तैलीय और चिपचिपे हो जाते हैं।

6. जैतून के तेल से नाखुनो पर मालिश करने से यह मुलायम और सुन्दर चमकदार बन जाते है और पैरों को साफ करने के लिए  जैतून तेल से मसाज करें इससे पैर नरम और निखरी रंगत के हो जाएगें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com