6 घरेलु नुस्खे जो बनाये आपके चेहरे को खुबसूरत

By: Sandeep Wed, 17 May 2017 2:43:12

6 घरेलु नुस्खे जो बनाये आपके चेहरे को खुबसूरत

अगर आप बहुत दिनों से रासायनिक पदार्थो से बने उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे है, जिनसे आपके चेहरे पर मुँहासे हो रहे है या आपकी त्वचा बेजान हो रही है अथवा आपकी त्वचा पर रूखापन आ गया और यदि आपकी त्वचा तैलीय है जो कभी सभी के सामने हमे असहज करती है, तो आप इन घरेलु तरीको का इस्तेमाल कर सकते है, जिनसे बहुत कम दिनों में इन समस्याओ से छुटकारा पा सकते है।

मेरा नाम मेघा है और मै 22 साल की हूँ, मुझे पिछले कई सालो से ऐसी कई समस्या थी जिसे मैंने पहले कई डॉक्टर को भी दिखाया है लेकिन उससे कोई फर्क न आने पर मैंने इन घरेलू तरीको को अपनाया है, जिससे आज मुझे आज इन परेशानियों से निजात मिली है। आप भी इन्हें आजमा सकते है इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

6 home tips for beautiful face,pimple face,tips for pimple free face,attractive face,natural ways to treat skin,home made recipe to treat skin,how to get healthy skin with natural ingredients

1 जैसे आप दही मै शहद मिलाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट लगा कर साधारण पानी से धो सकते है। इससे आपके तेलिय त्वचा नहीं रहेगी और चेहरे पर खिलावट भी आएगी।

2 मुंहासो की समस्यों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट मै गुलाबजल डालकर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाये और फिर साधारण पानी से मुँह धो ले इससे आपके चेहरे पर से मुंहासे नहीं रहेंगे और चेहरे पर चमक आएगी।

3 आँखों को नीचे काले घेरो को हटाने के लिए खीरे का उपयोग कर सकते हो इसे आँखों के ऊपर 10-15 मिनट रखे इससे आँखों को ठंडक मिलेगी।

4 त्वचा मै कसावट लाने के लिए आप दही का उपयोग कर सकते हो दही मै गुलाबजल के साथ एक चमच्च शहद डालकर इसका उपयोग दिन मै सिर्फ एक बार 10-15 के लिए लगाये फिर ठंडे पानी से मुँह धो ले इससे आपकी त्वचा मै कसावट आएगी और त्वचा मै निखार आएगा।

5 चेहरे की सुस्त (dull)त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए दिन मै 2 -3 बार नीबू को चेहरे पर लगाइये जिससे चेहरे पर सुस्त त्वचा नहीं रहेगी और चेहरा चमकेगा।

6 गर्मियों के दिनों मै त्वचा बेजान सी हो जाती है इसके लिए पानी का उपयोग करना आवश्यक है जिससे त्वचा बेजान सी नहीं लगेगी और इससे शरीर मै पानी की कमी भी नहीं होगी और त्वचा खिली खिली रहेगी ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com