महेंदी उतारने के 5 घरेलु उपाय

By: Pinki Sun, 20 Aug 2017 3:52:56

महेंदी उतारने के 5 घरेलु उपाय

शादी-ब्याह और तीज-त्योहार में लड़कियों में मेहंदी लगाने का शौक बहुत ज्यादा होता है। महेंदी लगने के बाद जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही उतारते वक़्त यह हाथो का बुरा हाल कर देती है। कुछ घरेलु उपायों से घर बैठे आसानी से महेंदी को हटाया जा सकता है।

home remedies,festivals,mehendi designs,ways to fade mehendi,marriages,girls want to fade mehendi quickly

1. ब्लीच - ब्लीच का इस्तेमाल मेहंदी के हल्के दाग को साफ करने में भी मददगार है। ब्लीच को हाथों में लगाएं और सूखने दें। फिर कुछ देर के बाद ठंडे पानी से हाथ धो लें। आप कुछ घंटे बाद रुक कर दोबारा ब्लीच करें। ब्लीच के बाद रूखेपन से बचने के लिए किसी अच्छे लोशन से हाथों की मालिश करें।

2. ऑलिव ऑयल और नमक - ड्राइनेस से बचना चाहती हैं तो मेहंदी छुड़ाने के लिए थोड़ा ज्यादा समय दें। ऑलिव ऑयल और नमक का पेस्ट तैयार करके इसे कॉटन की मदद से हाथों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब सूखे कॉटन बॉल की मदद से इसे साफ कर लें. आपकी मेहंदी भी हल्की हो जाएगी और हाथ भी रूखे नहीं होंगे।

3. नींबू - नींबू एक अच्छा ब्लीचिंग एलीमेंट है। नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और सर्कुलर मोशन में हाथ और पैरों पर रगड़ें. इससे थोड़ी देर बाद आप खुद महसूस करेंगी कि मेहंदी का रंग हल्का हो गया।

4. बेकिंग सोडा - 3 से 4 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें नीबू की कुछ बूँदें डालें। इसे मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें। इसे हाथ में लगाकर हथेली को रगड़ लें। सोडा को 10 मिनट तक हथेली पर रहने दें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

5. आलू का जूस - आलू के जूस से भी हाथो की मेहँदी के दाग 1 -2 दिन में निकल सकते है आलू के जूस से हथेली पर मसाज करें और इसे सूखने दें। इसके बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें और इस प्रक्रिया को दो तीन दिन तक करे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com