चमकदार नाख़ून पाने के लिए 5 घरेलू तरीके

By: Sandeep Gupta Sun, 20 Aug 2017 3:49:12

चमकदार नाख़ून पाने के लिए 5 घरेलू तरीके

हमारे शरीर का सबसे कोमल हिस्सा हमारे नाख़ून होते है। अगर यही नाख़ून टूटे हुए , ख़राब और भद्दे नज़र आये तो आप के हाथो की सुंदरता पर भी दाग लगा देते है। ऐसे में नाख़ून को खूबसूरत बनाये रखने के लिए कुछ घरेलु उपाय अपना कर इन्हे मजबूत और लम्बे है।

beautiful nails,5 tips for beautiful nails,how to make nails beautiful at home,home remedies to get beautiful nails,beautiful nails without nail polish,tips for nails to grow faster,how to get beautiful nails,tips for beautiful nails and hands

1.रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके उंगलियों और नाखून पर मसाज करें।

2. मक्खन को गर्म करने के बाद हल्के हाथों नाखूनों पर इसकी मसाज करे। कुछ मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। रोजाना ऐसा करने से नाखूनों की चमक बनी रहती है।

3.नाखुनो पर निम्बू से मसाज; करने से भी नाख़ून लंबे और मजबूत बनते है।

4 पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से भी नाखूनों में चमक आती है। सोने से पहले रोज रात को पेट्रोलियम जेली की थोड़ी सी मात्रा लेकर नाखूनों पर लगाये।

5.बेबी ऑयल एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। बेबी ऑयल से नाखूनों की नियमित मसाज करने से इनकी खोई चमक वापस आ जाती है और रूखापन भी दूर होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com