साबुन के उपयोग से त्वचा पर होने वाले नुकसान

By: Megha Wed, 16 Aug 2017 2:39:36

साबुन के उपयोग से त्वचा पर होने वाले नुकसान

आजकल कई ऐसे विज्ञापन है जिनमे यह बताया जाता है की साबुन से शरीर को सुंदर बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा सच नहीं होता है। इनका इस्तेमाल करने से त्वचा कभी भी सुंदर नहीं बनती है। बल्कि वह और भी ज्यादा खराब हो जाती है और त्वचा के साथ बाल भी खराब हो जाते है। इसके इस्तेमाल से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते है और साथ ही शरीर को पोषण भी नहीं मिल पाता है। यदि हम अपने भूतकाल को देखे तो हमारे पूर्वज उस समय दूध और बेसन का उपयोग करते थे, लेकिन आज लोग साबुन के उपयोग करे बिना नहीं रहा सकते है। आज हम आपको साबुन के उपयोग से त्वचा को होने वाले नुकसानों के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में....

# हमारा शरीर अपने आप हमारी त्वचा के लिए एक एमिनो एसिड्स और क्षारो का निर्माण करता हैं जो मॉइस्चराइजर के रूप में हमारी त्वचा के ऊपर स्थित रह कर हमारी त्वचा की रक्षा करता हैं। साबुन के प्रयोग से ये मॉइस्चराइजर नष्ट होता हैं और हमारी त्वचा रूखी हो जाती हैं।

# साबुन के इस्तेमाल से आँखों को भी नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह से आँखों में जलन होती है और बाद धीरे धीरे आँखे खराब होने की नौबत आ जाती है।

5 side effect of daily use of soap,beauty tips in hindi,side effect of soap

# साबून का पानी अगर कान, नाक में चले जाये तो इन्फेक्शन हो जाता है जो हमे परेशानी में डाल देता है। कान में पानी चले जाने पर कान का पर्दा खराब हो सकता है और नाक में में साबुन का पानी चला जाये तो नाक की श्लेष्मा झिल्ली को नुकसान पहुंचता है।

# बालो में साबुन का उपयोग करने पर उनमे रुसी हो जाती है और साथ ही बाल कमजोर भी हो जाते है। बाल में जब भी साबुन का प्रयोग किया जाये तो वह जल्दी जल्दी टूटने भी लग जाते है।

# शरीर के अन्य भागो पर साबुन का उपयोग करना नुकसानदायी होता है क्योकि इससे निकलने वाले झाग शरीर को नुकसान पहुंचाते है क्योकि इनमे बहुत सारे रासयनिक पदार्थ होते है, जिनके इस्तेमाल से ये रासायनिक पदार्थ शरीर में पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचाते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com