घंटों में होने वाला मेकअप अब होगा मिनटों में, ले इन 5 टिप्स की मदद
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 6:25:08
अक्सर देखा गया हैं कि महिलाओं को मेकअप करने में कई घंटों बीत जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपने अपने पति और सम्बन्धियों से कई बातें सुनने को मिलती हैं। सभी कहते हैं कि महिलाओं को तैयार होने में घंटे लग जाते हैं, आखिर खूबसूरत दिखना भी तो जरूरी हैं। लेकिन आपकी इस परेशानी के लिए आज हम कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका काम मिनटों में हो जाएगा और आपको किसी की बातें सुनने को नहीं मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन ब्यूटी टिप्स के बारे में।
* एप्लीकेशन बेस
बेस हमेशा स्किन टोन के अनुसार होना चाहिए। ज्य़ादा हलका या ज्य़ादा गहरा आपके कॉम्प्लेक्शन को खराब कर सकता है। चेहरे पर बेस ब्लेंड होना ज़रूरी है। बेस सिलेक्शन के लिए इसे नैचरल लाइट में जॉ लाइन, फोरहेड या थंब पर अप्लाई करके देखें। यदि बेस पूरी तरह कॉम्प्लेक्शन में घुल-मिल जाए तो यह रंग आपके लिए सही है।
* कंसीलर
चेहरे पर दाग-धब्बों के लिए कंसीलर का प्रयोग किया जाता है ताकि इसे छुपाया जा सके। फ्लैट ब्रश की मदद से इसे चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर लगाएं और ब्लेंड करें। त्वचा रूखी हो तो लिक्विड कंसीलर का इस्तेमाल करें। एक्ने और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए सॉलिड कंसीलर लगाएं। इसे कभी भी मास्क की तरह अप्लाई न करें।
* कॉम्पैक्ट पाउडर
चेहरा ज्य़ादा चमकदार न लगे, इसके लिए लूज़ पाउडर से टचअप देना चाहिए। ऐसा कॉम्पैक्ट लें, जो त्वचा के अनुरूप हो। इसे हमेशा बड़े ब्रश की मदद से लगाएं। बेस लगाने के बाद टिश्यू पेपर से चेहरे पर हलके हाथों से थपथपाएं ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। इसके बाद कॉम्पैक्ट लगाकर फैलाएं।
* लिप शेड्स
रात में गहरे लिप शेड्स चुनें और दिन में टिंटेड शेड्स अप्लाई करें। डार्क कलर्स का ट्रेंड है। आप अपनी इच्छानुसार शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं। पेंसिल से होंठों पर आउटलाइनिंग कर लिप कलर फिल करें।
* आई लाइनर
आंखों में काजल पेंसिल की सहायता से बाहरी कोनों तक लाइनें खीचें। आई लाइनर की पतली कोटिंग करें। समय कम हो तो ट्रांस्पेरेंट मस्कारा आई लैशैज़ पर अप्लाई करें। दिन में आई मेकअप हलका होना चाहिए। रात में स्मोकी आई मेकअप किया जा सकता है। हाइलाइटर से आंखें खूबसूरत दिखती हैं।