5 प्राकृतिक उबटन जो निखारेंगे आप का रूप
By: Kratika Maheshwari Mon, 08 May 2017 12:42:08
उबटन एक प्राकृतिक चीज़ है जो हर घर में बनाई जाती है। आपको हल्दी और बेसन वाला उबटन तो पता ही होगा लेकिन आज हम आपके सामने 12 तरह के अलग-अलग उबटन बनाने की विधि ले कर आए हैं।अगर आपके घर पर कोई त्योहार या उत्सव आने वाला है तो समय आ गया है कि आप उसकी तैयारी अभी से कर लें। चेहरे पर अगर दाग धब्बे या झाइयां हैं तो उसे इन प्राकृतिक उबटनों से दूर कर सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
1. आलू और दही
इस पैक में विटामिन सी, प्रोटीन और आयरन होता है जो कि सनटैनिंग और
काले धब्बे मिटाता है। आलू को मसल लें और उसका पेस्ट बना लें। फिर
उसमें 1 चम्मच शहद और दूही मिलाएं। चेहरे को धो कर यह पेस्ट लगाएं
और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इसको हफ्ते में दो बार लगाएं,
आपको चेहरा हमेशा साफ बना रहेगा।
2. बेसन, दही और हल्दी
इस मास्क में एंटीऑक्सीडेंट और ब्लीचिंग गुण होते हैं, जिससे स्किन टोन हल्की हो जाती है। 1 चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिक्स करें। फिर इसे पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा कर 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।
3.नींबू और ग्लीसरीन
दाग धब्बों से मुक्ती पाने के लिये और चेहरे पर ग्लो भरने के लिये यह फेस पैक लगाएं। 1 चम्मच ग्लीसरीन में 5 बूंद नींबू की बूंद डालें और एक कॉटन बॉल से इसे चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क ड्राई स्किन के लिये काफी अच्छा है
4. मलाई और शहद
यह मास्क त्वचा में नमी भरता है, जिससे स्किन ग्लो करने लगती है। 1 चम्मच मलाई लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें। पहले चेहरे को धो लें और फिर इसका एक कोट लगाएं। 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इस मास्क को रोजाना लगाएं।
5. केले का मास्क
यह मास्क चेहरे के तेल को कम करता है और डेड सेल को हटाता है। एक चम्मच मसला हुआ केला, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे आधे घंटे के लिये सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।