मानसून के दिनों में पुरुष अपनाएं ये 5 फैशन टिप्स, दिखेंगे स्टाइलिश और कूल

By: Ankur Mon, 20 Aug 2018 2:06:20

मानसून के दिनों में पुरुष अपनाएं ये 5 फैशन टिप्स, दिखेंगे स्टाइलिश और कूल

बारिश के दिन हर किसी को पसंद आते हैं क्योंकि ये वातावरण में थोड़ी ठंडक लेकर आते हैं। लेकिन इसी के साथ इस मौसम में पुरुषों को तकलीफ आती है कि किस तरह से खुद के लुक को स्टाइलिश बनाया जाए। आमतौर पर महिलाऐं तो इस मौसम में ज्यादा स्टाइलिश हो जाती हैं, लेकिन पुरुषों को इसमें दिक्कत होती हैं। तो ऐसे में पुरुषों के लिए जरूरी होता है मौसम के अनुसार अपना ड्रेसिंस और स्टाइल चेंज करना जिससे वे खुद का कूल लुक दिखा सकें। इसलिए आज हम पुरुषों के लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जो मानसून के दिनों में उनको स्टाइलिश बनाए। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* ट्रेंडी एक्सेसरीज़

वॉलेट्स में लेदर फैब्रिक वाले पर्स का चुनाव न करें। इस दौरान प्लास्टिक की लेयर चढ़े वॉलेट्स का इस्तेमाल करें। साथ ही वॉटरप्रूफ वॉच, बैग के लिए रेन कवर्स या ब्रीफ केस के लिए रेन कवर्स यूज़ करें। इससे आप बारिश में होने वाली परेशानियों से बचे रहेंगे और स्मार्ट भी दिखेंगे।

* फैब्रिक

इस सीज़न ब्राइट और बोल्ड कलर को सिर्फ लड़कियां ही नहीं आप भी ट्राई कर सकते हैं। मानसून सीज़न में मोटे फैब्रिक को बाय कहें और चुनें लाइट कलर। बहुत ज्यादा गहरे रंग और एक ही रंग के कपड़े पहनने की बजाय इस मौसम में आप मल्टीकलर शर्ट या स्टाइलिश कोट्स वाली टी-शर्ट चुन सकते हैं।

fashion tips for men,monsoon fashion tips,mens fashion tips,fashion,fashion tips ,फैशन,फैशन टिप्स,आदमियों के लिए फैशन टिप्स,मेंस फैशन टिप्स

* रबर सोल फुटवियर

मौसम के अनुसार ही फुटवियर का चुनाव करें। इस दौरान लेदर शूज़ न पहनें क्योंकि लेदर शूज बारिश में भीगने के बाद खराब दिखेंगे और आपके पैर को नुकसान भी पहुंचाएंगें। बारिश के मौसम में रबर सोल फुटवेयर का इस्तेमाल सबसे ठीक होता है। रबर लोफर्स भी आज़माए जा सकते हैं, बशर्ते इसकी ऑफिस में मनाही न हो।

* वॉटर रेपैलेंट जींस

इस सीज़न वॉटर रेपैलेंट जींस का चुनाव करें क्योंकि बारिश में भीगने पर भी इसमें रखें वॉलेट और मोबाइल फोन बच जाते हैं। इसे स्त्री व पुरुष दोनों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।

* वॉटरप्रूफ आउटरवियर

स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने के लिए मानसून सीज़न में बाज़ार में आपको खूबसूरत वॉटर रेस्सिटेंट लॉन्ग ओवरकोट्स मौज़ूद मिल जाएंगे। इनमें हल्के रंग के स्टाइलिश ओवरकोट्स को पहनकर वाकई आप स्मार्ट दिखेंगे इसलिए इन्हें अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com