'कॉफ़ी' का इस्तेमाल बढ़ा सकता है आपके चेहरे कि चमक, जानें इससे जुड़े ब्यूटी टिप्स
By: Ankur Fri, 01 Feb 2019 10:30:48
जिस तरह कॉफी आपके शरीर में ताजगी लाती है, उसी तरह यह आपको खूबसूरत भी बनाती है। जी हां, कॉफी का प्रयोग और इसमें उपस्थित पौष्टिक पदार्थ आपकी त्वचा को को सुंदर तथा चमकदार बनाता है। आज हम आपको कॉफी से बने उन पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर पर बेहद आसानी से बनाया जा सकता है और ख़ूबसूरती में इजाफा किया जा सकता है। इससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा खूबसूरत और मुलायम बनेगी। तो आइये जानते है कॉफी के इन बेहतरीन उपायों के बारे में।
* कोको और शहद दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये न केवल त्वचा को कोमल बनाने का काम करते हैं, बल्कि इससे त्वचा बेहद चमकदार भी बनती हैं। कोकोआ में कॉफी पाउडर और थोड़ी सी मात्रा में शहद मिलाएं। इन तीनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। यह फेसपैक त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ त्वचा की गंदगी को भी साफ करता है।
* कॉफी को कोको पाउडर, दूध और शीरे के साथ मिला कर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को उस चेहरे पर लगाएं जिसका चेहरा ढीला और बेजान है। इससे चेहरा टाइट हो जाता है और यह क्लीजिंग का भी काम करता है।
* 1 चम्मच कॉफी को 2 चम्मच पिसे ओट्स के साथ मिक्स करें। फिर इसमें 1 छोटा चम्मच शहद मिला कर दरदरा पेस्ट तैयार करें। फिर इसमें 1-2 चम्मच दालचीनी पावडर मिक्स कर के इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
* जिन लोगों की ड्राय स्किन है उनके लिए कॉफी बहुत ही लाभकारी है। रूखी त्वचा से जल्दी ही बुढ़ापा छलकने लगता है पर कॉफी में एंटी एजिंग गुण होते हैं। 3 टीस्पून बारीका कॉफी को एक टीस्पून दूध के साथ मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इसको अपने चेहरे पर गोल आकार में मसाज करते हुए सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा पानी से धो लें और क्रीम लगा लें।
* अगर कॉफी को कोको बटर या फिर नार्मल बटर के साथ भी मिला कर मसाज किया जाए तो त्वचा काफी स्मूथ हो जाएगी। यह त्वचा को नमी और पोषण देने के अलावा झुर्रियों से बचाता है।
* कॉफी स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में आधा कप चीनी, आधा कप कॉफी पाउडर, आधा कप सूजी लें और उसमें नारियल तेल, जैतून तेल या बेबी ऑयल डालें। इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के तुरंत पहले ही बनाएं वरना सूजी पूरा तेल और चीनी सोख लेगी। नहाते वक्त इस स्क्रब को तब लगाइये जब आप अपने शरीर पर साबुन और शैंपू लगाने वाली हों। इसे पूरे शरीर पर लगाएं। इस पेस्ट को अपनी पूरी बॉडी पर हल्के हाथों से तब तक रगड़ें जब तक कि चीनी पूरे शरीर पर घुल ना जाए। इसे शरीर पर 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर नहाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। आप इसे लगाने के तुरंत बाद अपना चोहरा धो सकती हैं।