घुटनों के कालेपन को दूर करने के 4 घरेलु उपाय

By: Megha Fri, 21 July 2017 6:10:24

घुटनों के कालेपन को दूर करने के 4 घरेलु उपाय

घुटने पर कालापन होना एक आम समस्या है जो बहुत से लोगो को हो सकती है। ज्यादातर ये उन लोगो में होती है जो घुटनों के ऊपर तक कपडे ज्यादा पहनते है, लेकिन अब इस समस्या से चिंताग्रस्त होने की आवश्यता नहीं है। इसे घर के कुछ नुस्खों को अपनाकर दूर किया जा सकता है।

आजकल की लड़कियों अपने पेरो को सुंदर बनाने के लिए भी बहुत सुझाव लेती है। लेकिन घुटनो के कालेपन पर ध्यान न देने की वजह ये काले हो जाते है। इसके लिए जरूरी है नियमित तौर सफाई की जाये तो इनका कालापन दूर किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है की बाजार की चीज़ो इस्तेमाल करने की बजाये घर के बने नुस्खे अधिक कारगर होते है, तो आइये जानते है इस बारे में ...घुटनो का कालापन दूर करने के तरिके

1. एलोवेरा जेल

एलो वेरा की पत्तियों से ताज़ा निकले हुए जेल का प्रयोग कर सकें तो सिर्फ एक महीने के समय में आपके घुटनों का काला धब्बा आसानी से चला जाएगा। क्योंकि यह प्राकृतिक तत्व घुटने को ठीक करने में अच्छी भूमिका निभाता है।

4 home remedies to clean knees

2. टमाटर

टमाटर में एक सौम्य एसिड होता है जो आसानी से किसी के भी त्वचा से काले धब्बे और टैन हटा देता है। टमाटर का एक टुकड़ा काटें और इसे अपने घुटनों पर लगाएं। 30 मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर इसे सामान्य ठन्डे पानी से धो दें।

3. बेसन और दही


घुटनों की काली त्वचा को हटाने के लिए बेसन और दही के मिश्रण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपने घुटनों पर लगाएं तथा 15 मिनट तक रहने दें। एक बार इसके सूख जाने पर इसे धो लें तथा प्युमिस स्टोन से स्क्रब करें।

4. शहद और दूध

शहद और दूध लम्बे समय से ऐसे उत्पादों के रूप में जाने जाते रहे हैं जो आपके त्वचा की टोन को साफ़ करता है और नमी प्रदान करता है। दूध प्रभावित भाग को साफ़ करता है और शहद इसे मॉइस्चराइस रखता है। इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इसमें एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाएं।इन सबको अच्छे से मिलाएं और अपने घुटनों पर लगायें। इसे 15 मिनट तक रखें और हलके गर्म पानी से धो दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com