महिलाओं की तरक्की में रोड़ा बनता है उनके बैठने का तरीका

By: Ankur Mon, 11 June 2018 1:58:13

महिलाओं की तरक्की में रोड़ा बनता है उनके बैठने का तरीका

आज के समय में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की तरक्की ज्यादा देखी जा सकती हैं क्योंकि महिलाऐं अपने काम को बड़ी तन्मयता के साथ करती हैं और अपनी भूमिका को बड़े अच्छे से निभाती हैं। लेकिन कईबार ऐसा होता है कि काफी मेहनत के बाद भी महिलाओं को उचित तरक्की नहीं मिल पाती है और उसके पीछे का कारण बनता है उनके बैठने का तरीका। जी हाँ, महिलाओं के बैठने के कुछ तरीके बनते है उनकी तरक्की में रुकावट। आज हम आपको उन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है बैठने के इन तरीकों के बारे में और दूर करें तरक्की में रूकावट को।

* अधिकरत बार देखा जाता हैं कि महिलाएं पैरों को क्रॉस करके बैठती हैं। ऐसा करने से तरक्की में रूकावट आती हैं।

* अगर आपको कैरिअर में आगे बढ़ना हैं तो आॅफिस में या काम करते समय ऐसी कुर्सी पर ही बैठे, जो पीछे से उंची हों।

* प्रेग्नेंसी के समय अगर आपका कमरा दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। सिरहाना उत्तर दिशा की और होना चाहिए।

professional life obstacles,women siting posture,astrology tips ,महिलाओं की तरक्की में रोड़ा,बैठने का तरीका

* घर की दक्षिण पश्चिम- दिशा की दीवार पर अगर फैमिली फोटो हैं, तो घर के सभी सदस्यों के साथ महिला का रिश्ता अच्छा रहेगा।

* घर या फिर ऑफिस में जो वर्किंग टेबल हैं, उसे चौकोर होना चाहिए। वास्तु की मानें तो गोल टेबल तरक्की से लिए सही नहीं हैं।

* अगर आप घर से ही काम करती हैं या फिर घर में ही आॅफिस हैं तो बेडरूम से लगे हुए कमरे को कभी भी आॅफिस ना बनाएं।

* ऑफिस या घर की वर्किंग टेबल पर छोटे- छोटे से क्रिस्टल रखें। इनकी मदद से आपको कैरियर में नए मौके मिल सकते हैं।

* वर्किंग टेबल पर कम्प्यूटर, टेलीफोन जैसे आइट्स को दक्षिण पूर्वी दिशा में ही रखें ।

* घर या ऑफिस की उत्तर- पूर्व दिशा में फूल या पानी की फोटो लगाएं। ये कैरियर के लिए शुभ माना जाता हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com