विंड चाइम लाती हैं घर में खुशहाली, जानें कौनसी रहेगी आपके लिए शुभ
By: Ankur Wed, 11 Dec 2019 08:07:06
वास्तु में विंड चाइम का बहुत बड़ा महत्व हैं जो कि आपके जीवन में सकारात्मकता लाने का संचार करती हैं। फेंगशुई के मुताबिक विंड चाइम में पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करने की क्षमता होती है जो अपने साथ गुडलक और कामयाबी लाती है। दुकान में लगी इनकी सुनहरी आवाज ग्राहकों को भी अपनी तरफ खींचती है। लेकिन जरूरी हैं कि इसे लगाने से पहले इनके नियमों की जानकारी रखी जाए ताकि सकारात्मकता का संचार अच्छे से हो सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
सिरेमिक विंड चाइम्स
इस तरह के विंड चाइम घर में मंदिर जैसी पॉजिटिव एनर्जी लेकर आते हैं। जहां हर वक्त शांति, प्रेम और स्नेह जैसा माहौल बना होता है। ऐसे में घर का माहौल खुशियों भरा बनाए रखने के लिए सिरेमिक विंड चाइम घर लगाना मत भूलें।
मेटल विंड चाइम
मेटल का विंड चाइम लगाते वक्त ध्यान रहे कि इसे घर के पश्चिम, उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाया जाए। ऐसा करने से घर में मौजूद बच्चों के जीवन में खुशियां आती हैं, साथ ही विंड चाइम की सुनहरी आवाज पूरे परिवार के लिए मान-सम्मान का कारण बनती है। इसी के साथ जब विंड चाइम को घर की उत्तर दिशा में टांगा जाता है तो आपके और घर परिवार के लिए यह गुड़ लक लेकर आता है।
लकड़ी का विंड चाइम
लकड़ी से बना विंड चाइम घर में टांगने के लिए पूर्व, दक्षिण या फिर दक्षिण पूर्व दिशा बेस्ट रहती है। इस दिशा में विंड चाइम टांगने से घर में पैसे की वृद्धि होती है।