आपकी उंगलियां खोलती हैं जीवन के कई राज, जानें किस तरह लगाए इनका पता

By: Ankur Mundra Mon, 04 Jan 2021 11:09:50

आपकी उंगलियां खोलती हैं जीवन के कई राज, जानें किस तरह लगाए इनका पता

हस्‍तरेखाशास्‍त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों को उजागर करती हैं और उनके आचार-व्‍यवहार को दर्शाती हैं। हस्‍तरेखाशास्‍त्र में उंगलियों का भी बड़ा नाता हैं जो कि व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई राज बयां करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको तर्जनी ऊँगली से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बिना बोले उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,index finger ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्‍तरेखाशास्‍त्र, तर्जनी उंगली से स्वभाव

ऐसे खोलती है यह उंगली सारे राज

हम तर्जनी उंगली का ज‍िक्र कर रहे हैं। हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर तर्जनी उंगली का झुकाव अंगूठे की ओर हो तो यह शुभ संकेत होता है। इससे पता चलता है क‍ि व्यक्ति क‍िसी भी हाल में हार न मानने वाला है। साथ ही बहुत अधिक महत्वाकांक्षी और दृढ़ इच्छाशक्ति वाला है।

मध्‍यमा की ओर झुकी हुई उंगली बताती है यह

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी जातक की तर्जनी मध्यमा की ओर मुड़ी हुई हो तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। मान्‍यता है क‍ि ऐसे व्‍यक्ति न‍िराशावादी होते हैं। कहते हैं क‍ि अगर थोड़ा सा भी वाद-व‍िवाद हो जाए तो यह अपना स‍िर पकड़कर बैठ जाते हैं। या फिर अगर एक बार क‍िसी काम में इन्‍हें सफलता न म‍िले तो यह फिर कभी उठकर खड़े नहीं होते। यानी क‍ि छोटी सी असफलता से इन्हें स्‍ट्रेस हो जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,index finger ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्‍तरेखाशास्‍त्र, तर्जनी उंगली से स्वभाव

ऐसी उंगली वाले होते हैं ईमानदार और वफादार

अगर क‍िसी जातक की तर्जनी उंगली मध्यमा से अधिक लंबी हो तो ऐसे व्यक्ति काफी लकी होते हैं। हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार ये ज‍िस भी काम को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इन्‍हें हर क्षेत्र में सफलता म‍िलती है। वहीं ज‍िन लोगों की तर्जनी अनामिका के बराबर होती है वह बेहद ईमानदार और वफादार होते हैं।

उंगली की इस स्थिति को मानते हैं अशुभ

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार, कहते हैं क‍ि अगर क‍िसी जातक की तर्जनी उंगली अनामिका से छोटी हो तो यह अशुभ संकेत है। मान्‍यता है क‍ि ऐसे लोग जल्दी निराश हो जाते हैं। इन्‍हें दूसरों की खुश‍ियों से रस्‍क होता है। यह अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने के ल‍िए कुछ भी कर गुजरने से परहेज नहीं करते।

ये भी पढ़े :

# चाइनीज लोग भी करते है उन्नति और किस्मत के उपाय, जानें इनके बारे में

# आपकी दिनचर्या से जुड़े हैं वास्तु के ये नियम, भर देंगे जीवन में खुशियां

# आज हैं नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी, जानें विधि पूर्वक व्रत और पूजन का तरीका

# इन 4 रंगों को जीवन में शामिल कर नए साल को बनाए खुशनुमा

# जनवरी 2021 : जानें इस महीने में कब आने वाले हैं कौनसे व्रत और त्यौहार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com