स्फटिक की माला बनाएगी आपको धनी, पुरे विधि विधान से करे धारण

By: Ankur Sun, 08 July 2018 10:25:38

स्फटिक की माला बनाएगी आपको धनी, पुरे विधि विधान से करे धारण

हमारे धार्मिक शास्त्रों में ऐसी कई चीजें बताई गई हैं जिनको आधार मानकर और ग्रहण करके जीवन की समस्याओं को दूर कर खुशियों का आगमन किया जा सकता हैं। ऐसा ही एक है स्फटिक जिसे धन की देवी लक्ष्मी जी का स्वरुप माना गया है। स्फटिक में इतनी शक्ति होती है कि इसे आप किसी भी रूप में धारण करें यह असरदार होता हैं। स्फटिक निर्मल,रंगहीन, पारदर्शी और शीत प्रभाव रखने वाला उप-रत्न है। स्फटिक की माला आपको कई तरह से धार्मिक रूप से बल देती हैं। तो आइये हम बताते हैं कि किस तरह से स्फटिक की माला आपका जीवन संवारती हैं।

* ज्योतिष की दृष्टि से स्फटिक को पूर्ण विधि-विधान और श्रद्धाभाव के साथ कंठ हार के रूप में धारण करते रहने से समस्त कार्यों में सफलता मिलने लगती है तथा विवाद और समस्याओं का अंत होने लगता है। इसके अलावा स्फटिक की माला धारण करने से शत्रु भय भी नहीं रहता है।

* किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से बाहर जाने से पहले यदि माता लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करने के बाद स्फटिक की माला धारण करके जाया जाये तो वह कार्य आसानी से पूरा हो सकता है और उस कार्य में सफलता मिल सकती है।

sphatik mala,astrology tips in hindi,astrology tips to become rich,jeevan mantra ,स्फटिक की माला,जीवन मन्त्र

* यदि घर-परिवार में किसी कारण से आर्थिक संकट चल रहा हो तो स्फटिक रत्न को गंगा जल से पवित्र करने के बाद मंत्रो से शुद्ध करके पूजा स्थल पर रखना शुभ होता है। इसके साथ-साथ धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी के मन्त्र ॐ श्री लक्ष्मये नमः का कम से कम एक माला जाप प्रतिदिन करना चाहिए।

* व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों के स्वामी यदि पवित्र एवं मन्त्रों से सिद्ध की गयी स्फटिक की माला अथवा स्फटिक रत्न को अपनी धन रखने की तिजोरी में रखें तो आश्चर्यजनक रूप से व्यापार में लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। यह उपाय करते समय इतना अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि जिस तिजोरी में स्फटिक माला अथवा रत्न रखा जाये उसका दरवाजा उत्तर दिशा में ही खुले।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com