सावन के दिनों में इन फूलो की मदद से करे भोले बाबा को प्रसन्न
By: Megha Mon, 06 Aug 2018 3:48:43
सावन आते ही चारो तरफ बम बम भोले के जयकारे शुरू हो जाते है। भगवान शिव को सावन का महीना बेहद प्रिय है। इस महीने जो व्यक्ति बाबा की सेवा सच्चे मन से करता है तो उस पर बाबा की कृपा बनी रहती है और साथ ही उसके सभी काम बन जाते है। आज हम आपको बतायेंगे की भोले बाबा को ऐसे कौनसे फुल है जिनसे वह अति प्रसन्न रहते है जिनको पूजा में शामिल करना अति आवश्यक है, तो आइये जानते है इस बारे में....
* धतूरे का फुल
धतूरे का फुल शिवशंकर को अति प्रिय है। इस फुल को पूजा में शामिल करने से शिव जी को प्रसन्न किया जा सकता है।
* दुब
कहते है शिव जी एक लाख दूबो का अर्पण किया जाये तो उस पर हमेशा ही ही शिव जी कृपा बनी रहती है।
* बिल्व पत्र
बिल्व पत्र के बिना पूजा अधूरी रहती है। इससे इच्छित वास्तु की प्राप्ति कर सकते है।
* जपाकुसुम
इस फुल से से शत्रु का नाश होता है। इसलिए पूजा में शामिल किया जाता है।
*बेला
इस फुल से सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है। कंवारी लडकी को अपनी पूजा में इस फुल को शामिल जरुर करना चाहिए।
* हरसिंगार
इस फुल से यश, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस फुल को पूजा में शामिल करते है।