जीवन में चाहते हैं सबकुछ मंगल, सप्ताह के इस दिन करें ये उपाय

By: Ankur Tue, 26 Nov 2019 07:41:16

जीवन में चाहते हैं सबकुछ मंगल, सप्ताह के इस दिन करें ये उपाय

आज मंगलवार का दिन हैं जो कि संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित माना गया हैं। सभी चाहते हैं कि हनुमान जी की कृपा से उनके जीवन में भी सबकुछ मंगल ही मंगल हो। तो ऐसे में हनुमान जी आपका बेडापार लगा सकते हैं और उनकी की गई भक्ति से कोई नकारात्मक शक्ति भी आपके पास नहीं भटकेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जो मंगलवार के दिन किये जाने चाहिए। इन उपायों से संकटमोचन हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और जीवन में सभी कार्य मंगल होते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,tuesday measures,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, मंगलवार के उपाय, जीवन में मंगल, हनुमान जी के उपाय

- वैसे से ये काम आप किसी दिन भी कर सकते हैं लेकिन मंगलवार के दिन गरीब मजदूर को चाय जरूर पिलाएं।

- मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें।

- एक चीज आप याद रखें रसोई में खाने का वेस्ट होने देने से बचें। खास कर सब्जी न जलने दें और दूध न गिरने दें।

- हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और इस गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।

- हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर पर आप दीपक जलाएं, लेकिन इस दीपक में तेल चमेली का होना चाहिए।

- किसी मंगलवार भगवान हनुमान को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं और प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें। इस रुमाल को यूज नहीं करना बल्कि अपने साथ रखना है। चाहे जहां भी जाएं ये रुमाल साथ रखें।

- मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करें तो कभी भी नमक न खाएं। मीठा प्रसाद में बांटें।

- मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है, उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com