फिटकरी दूर करेगी घर के वास्तु दोष, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

By: Ankur Mundra Tue, 02 Feb 2021 08:27:14

फिटकरी दूर करेगी घर के वास्तु दोष, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

घर में वास्तु का अपना महत्व होता हैं जिसमें हुई कोई गलती नकारात्मकता लाती हैं और आपके जीवन को प्रभावित करती हैं। कई बार देखा जाता हैं कि घर में अनायास ही बीमारी या आर्थिक नुकसान होता रहता हैं जिसका कारण वास्तुदोष हो सकता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि घर से वास्तुदोष को दूर कर सकरात्मक ऊर्जा का संचार किया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए फिटकरी के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो वास्तुदोष दूर कर परेशानियों से छुटकारा दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं फिटकरी के कुछ आसान से उपायों के बारे में।

आर्थिक परेशानी को करें दूर

ज्‍योतिष और वास्‍तु विशेषज्ञ बताते हैं कि फिटकरी को घर में सही स्‍थान और सही दिशा में रखा जाए तो इससे वास्‍तु दोष दूर होने के साथ ही आर्थिक परेशानियां भी काफी हद तक कम हो जाती हैं। फिटकरी बहुत आसानी से मिलने वाली वस्‍तु है, इसे आप बहुत ही थोड़े से पैसों में खरीदकर घर ला सकते हैं।

vastu tips,vastu tips in hindi,fitkari remedies,vastudosh remedies ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, फिटकरी के उपाय, वास्तुदोष के उपाय

घर में इस तरह रखें फिटकरी

वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि घर के खिड़की और दरवाजों से होकर ही पॉजिटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है। इसलिए फिटकरी के कुछ डले आप अपने घर की खिड़की और दरवाजों के आस-पास रख सकते हैं। खास तौर पर जिनके घर के आस-पास खडंहर हो चुके मकान स्थित हों या फिर किसी मकान का मलबा पड़ा हो। ऐसे स्‍थानों से एक प्रकार की नकारात्‍मक ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है। अगर आप अपने घर के दरवाजों और खिड़की पर फिटकरी रखेंगे तो यह नेगेटिव एनर्जी आपके घर में नहीं प्रवेश कर पाएगी। अगर आपके घर के आसपास कोई श्‍मशान या फिर कब्रिस्‍तान है तो भी आपको फिटकरी का प्रयोग करना चाहिए। फिटकरी को कांच की प्‍लेट में रखना सही माना जाता है और इसे एक महीने में बदल दें।

बाथरूम में इस तरह करें फिटकरी का प्रयोग

घर के बाथरूम में भी फिटकरी को एक कटोरी में रखा जाना चाहिए और इसे भी हर महीने बदलते रहें। बाथरूम में भी जो दूषित पदार्थ होते हैं, उनसे भी एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी निकलती है। बाथरूम में फिटकरी रखने से इस ऊर्जा का असर खत्‍म हो जाता है।

vastu tips,vastu tips in hindi,fitkari remedies,vastudosh remedies ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, फिटकरी के उपाय, वास्तुदोष के उपाय

ऐसा करने से नहीं होती पैसों की तंगी

ऐसा कौन नहीं चाहता कि उसे कभी पैसों की कमी न हो और उसका कोई काम न रुके। फिटकरी आपकी यह इच्‍छा पूरी कर सकती है। बस आपको काले कपडे़ में बांधकर फिटकरी को रखना होगा। घर के हर कोने में फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर रखें। इसे इस प्रकार से रखें कि बाहर से आने वालों को यह न नजर आए।

ऐसे पाएं कर्ज से मुक्ति

फिटकरी के 5 टुकड़े लें और उन्‍हें 6 नीले फूल के साथ काले कपड़े में बांधकर अपनी जेब में हमेशा रखें। ऐसा करने से आप रास्‍ते में पड़ने वाली प्रेत बाधाओं से भी बचे रहेंगे और आपकी जेब भी सदा पैसों से भरी रहेगी। फिटकरी को पान के पत्‍ते में बांधकर भी जेब में रखना बहुत ही श्रेष्‍ठ माना जाता है।

ये भी पढ़े :

# कुंडली में ग्रहों को मजबूती देंगे वार के अनुसार किए गए शंख के ये उपाय

# आपकी बिगडती किस्मत का कारण बन सकते हैं जूते, जानें कैसे

# घर में बरकत और खुशहाली लाता हैं इन 5 चीजों का सही स्थान

# आपकी खुशियों का कारण बनेगी लौंग, इन उपायों से आएगी बरकत

# भूलकर भी ना करें पूजाघर में इन चीजों को रखने की गलती, होगा नुकसान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com