आर्थिक तंगी का कारण बन सकता हैं चकला-बेलन, जानें ये ध्यान देने वाली बातें
By: Ankur Tue, 10 Dec 2019 07:33:32
वास्तु का हमारे जीवन में बड़ा महत्व माना जाता हैं और हर चीज की एक विशेष ऊर्जा होती हैं। ऐसे में रसोई से जुड़ी चीजों का भी वास्तु में बड़ा महत्व माना जाता हैं। खासतौर से घर के सदस्यों का भरण-पोषण करने वाले चकला-बेलन का। जी हां, इनसे जुड़े वास्तु दोष आपके आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चकला-बेलन से जुड़े नियमों के बारे में जिनपर ध्यान देना बहुत जरूरी और आपके लिए फायदेमंद हैं।
चकला-बेलन खरीदने का सही समय
चकला-बेलन खरीदते वक्त भी शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें। अगर लकड़ी का चकला खरीदने जा रहे हैं तो इसे पंचाक, मंगलवार और शनिवार के दिन बिल्कुल न खरीदें। बुधवार का दिन किसी भी तरह का सामान खरीदने के नाते शुभ माना जाता है। ऐसे में कोशिश करें इसी दिन चकला और बेलन खरीदें।
चकला बेलन आवाज करे तो
रोटी बेलने पर यदि चकला बेलन आवाज करे तो इससे भी घर में दोष पैदा होते हैं। चकले का इस तरह आवाज करना जीवन में आर्थिक तंगी की वजह बनता है।
चकला बेलन की सफाई
रात सोने से पहले चकला बेलन अच्छे से धोकर रखना न भूलें। कुछ लोग 1 या 2 दिन छोड़कर इसे साफ करते हैं, मगर ऐसा करना जहां सेहत को नुकसान पहुंचाता है वहीं घर में वास्तु दोष भी पैदा होते हैं।