परीक्षा के इस समय में भी बच्चों का नहीं लग रहा पढ़ाई में मन, आजमाए वास्तु के ये उपाय

By: Ankur Wed, 29 Jan 2020 07:01:07

परीक्षा के इस समय में भी बच्चों का नहीं लग रहा पढ़ाई में मन, आजमाए वास्तु के ये उपाय

कुछ ही दिनों में बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं जिसकी चिंता स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों पर आसानी से देखी जा सकती है। अच्छी पढ़ाई के लिए जरूरी हैं मन की एकाग्रता। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि कई बच्चों का चाहते हुए भी पढ़ाई में मन नहीं लग पाता हैं जो कि पेरेंट्स की चिंता का कारण बनता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि इससे जुड़े वास्तु पर ध्यान दिया जाए जिसे ठीक कर बच्चों का पढ़ाई में मन लगाया जा सकता हैं और सकरात्मक परिणाम मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

vastu tips in hindi,success in examination,happy to study,study vastu tips ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, परीक्षा में सफलता, पढाई में मन लगना, पढाई के वास्तु टिप्स

- स्टडी रूम में मां सरस्वती का चित्र लगाए और उनके सामने पढ़ाई करने से पहले हाथ जोड़कर बुद्धि एवं बल के लिए प्रार्थना करें। साथ ही प्रात: काल ॐ ऐं हीं सरस्वत्यै नमः का जाप करें।

- पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों की पढ़ाई का कमरा पूर्व या उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में होने से सूर्य, बुध एवं गुरू ग्रह की कृपा प्राप्त होती है।

- किसी बीम या दुछती के नीचे बैठकर पढ़ना या सोना नहीं चाहिए, अन्यथा मानसिक तनाव उत्पन्न होता है और पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।

- घर की पश्चिम दिशा में पढ़ाई का कमरा होने पर बच्चों को पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से बच्चा परीक्षा के दिनों में कम समय में ज्यादा चीजें याद कर परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता है।

vastu tips in hindi,success in examination,happy to study,study vastu tips ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, परीक्षा में सफलता, पढाई में मन लगना, पढाई के वास्तु टिप्स

- यदि सुबह सूर्य की किरणें स्टडी रूम में आती हों तो खिड़की दरवाजे सुबह के वक्त खोलकर रखने चाहिए, ताकि सुबह के सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा का लाभ मिल सके।

- पढ़ाई करने वाले बच्चों को हमेशा दक्षिण या पश्चिम की ओर सिर करके सोना चाहिए । दक्षिण में सिर करके सोने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है और पश्चिम में सिर करके सोने से पढ़ने की चाहत दिन-प्रतिदिन बड़ती जायेगी ।

- जिन बच्चों को पढ़ाई के दौरान आलस्य आता हो और पढ़ाई से मन भटकने लगता हो उनके स्टडी रूम में यदि हरे रंग का प्रयोग किया जाये तो लाभदायक सिद्ध होगा। सफेद रंग से सुस्ती भरा माहौल बन सकता है।स्टडी रूम में कम्प्यूटर इत्यादि को आग्नेय से दक्षिण व पश्चिम के बीच कहीं भी रख सकते है। ईशान कोण में रखें कम्पयूटर शैक्षिक सफलता के लिए उपयोगी नहीं साबित होंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com