वास्तु के ये टिप्स देंगे आपको सुकून की नींद, जानें और आजमाए
By: Ankur Tue, 17 Sept 2019 3:01:36
हर इंसान चाहता हैं कि अपने दिनभर के काम की थकान के बाद रात को बेडरूम (Bedroom Vastu Tips) में अच्छी नींद ली जाए और थकान को दूर किया जाए। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें रात को सुकून की नींद नहीं आती हैं और बार-बार आँख खुल जाती हैं। इस वजह से चिडचिडापन और गुस्सा आने लगता हैं। ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य और मन को शांत रखने के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी हैं और इसके लिए आपके बेडरूम का वास्तु सहीं होना जरूरी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको सुकून की नींद लाने में मदद करेंगे।
- आपको कुछ वास्तु के उपाय बताएंगे जो आपको गहरी नींद लेने में मदद करेंगे। इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके बेडरूम के ऊपर पानी का कोई स्त्रोत न हो। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
- कुछ लोग अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि टीवी या कंप्यूटर रखते हैं। वास्तु में इसे दोष माना गया है। भूलकर भी इन चीजों को अपने बेडरूम में न रखें। इससे आपके हंसती- खेलती जिंदगी तबाह हो सकती है।
- अपने कमरे में बेड का ध्यान रखें। अगर आपका बेड गलत दिशा में रखा गया है तो इससे भी आपकी जिंदगी पर खराब असर पड़ सकता है।
- कमरे में पानी, गिरते हुए झरने या फिर किसी पहाड़ की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे आपको परेशानी हो सकती है।