शयनकक्ष से जुडी ये वास्तु जानकारी घर से कलह को दूर कर लाए शांति
By: Ankur Wed, 04 July 2018 08:37:04
आपने अक्सर देखा होगा कि आपके पति-पत्नी के रिश्ते में अकारण ही अनबन बनी रहती है और ना चाहते हुए भी झगडा हो ही जाता हैं। इसके पीछे का कारण बनता है आपके शयनकक्ष से जुड़ा वास्तुदोष। जी हाँ, आपके आपके शयनकक्ष से जुड़ा वास्तुदोष आप दोनों के बीच आई दूरियों का कारण बनता हैं। इसलिए इन वास्तुदोषों को जानकर और दूर करके आप अपने रिश्तों में आई दूरियों को मिटा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं शयनकक्ष से जुडी ये वास्तु जानकारी जो घर से कलह को दूर कर शांति लाए।
* घर में मौजूद कई चीजें आपके प्यार में बाधक बन जाती है। इसलितए वास्तु विज्ञान कहता है कि शयनकक्ष में बिपजली के अपकरण जैसे टेलीविजन, कंप्यूटर, लैपटॉप नहीं रखें। यह रिश्ते में आग लगाने का काम करते हैं।
* बिस्तर को दरवाजे के सामने नहीं रखें। लेकिन इस तरह रखें कि दरवाजे से बाहर आप देख पाएं। पति- पत्नी के बिस्तर पर दो गद्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिसए। दो भागों में बंटा बिस्तर रिश्ते में दूरियां बढ़ाने का काम करते हैं।
* फटे और अधिक पुराने बेडशीट को इस्तेमाल में नहीं लाएं साथ ही इन्हें हर हफ्ते साफ करके प्रयोग में लाएं।
* कई लोग अपने शयन कक्ष को भगवान की तस्वीर या मूर्तियों से सजाते हैं। कई लोग तो अपने पूर्वजों की तस्वीरें भी शयन कक्ष में सजा लेते हैं।
* वास्तु विज्ञान के अनुसार शयन कक्ष में ऐसी तस्वीरें और मूर्ति यां वैवाहितक जीवन के प्यार में बाधक बन जाते हैं और संबंध में दूरियां बढ़ने लगती हैं।
* पति-पत्नी को अपना बिस्तर घर में उत्तर या उत्तर पूर्व की ओर रखना चाहिब। इससे प्यार में एक दूसरे का सहयोग और संतुष्टि मिलती है। अगर ऐसा करना संभव नहीं हो तब दक्षिण पश्चिम में भी अपना बिस्तर रख सकते हैं।