वास्तु के अनुसार दे वैलेंटाइन पर तोहफा, रिश्ते में आएगी मजबूती
By: Ankur Fri, 07 Feb 2020 08:03:12
आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने जा रही हैं और इस पूरे सप्ताह तोहफों का दौर जारी रहेगा। सभी अपने पार्टनर को तोहफे देते हैं और अपना प्यार जताते हैं ताकि उनके रिश्ते में मजबूती आए। ऐसे में आज हम आपके लिए वास्तु में बताए गए कुछ ऐसे तोहफों की जानकारी लेकर आए हैं जो रिश्तों में मधुरता लाते हैं। तो आइये जानते हैं वेलंटाइन-डे के मौके आप अपने चाहने वाले को किस तरह अच्छा सा गिफ्ट दे।
गोल्ड कलर
चमकदार गोल्डन कलर वायु तत्व का प्रतीक है। वास्तु के मुताबिक यदि आप अपने पार्टनर को इस खास मौके पर कोई गोल्डन विंड चाइम या फिर गोल्ड से बनी कोई भी अन्य चीज गिफ्ट देते हैं तो आपका रिश्ता लंबे समय तक टिका रहता है।
नई नवेली शादी
अगर शादी को अभी कुछ ही दिन हुए हैं तो आप अपने पार्टनर को कोई ट्रेडिशनल गिफ्ट दें। उस ट्रेडिशनल आइटम में लाल रंग की साड़ी या सोने या चांदी के सिक्के शामिल कर सकते हैं।
डेकोरेटिव पर्ल
ज्यादातर लड़कियों को ज्वैलिरी पसंद होती है। ऐसे में यदि आप उन्हें व्हाइट पर्ल से बना कोई हार या फिर ब्रेसलेट गिफ्ट करेंगे तो आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा।
रेड कलर
अग्नि तत्व को शांत करने के लिए अपने साथी को आप रेड कलर का आउटफिट, रेड कलर का लैंप, रूबी रिंग आदि दे सकते हैं। वास्तु के हिसाब से ऐसा करना शुभ माना जाता है।
वायु तत्व के लिए
मेटल से बने बर्तन, गोल्डन विंड चाइम, गोल्ड कलर की कोई भी चीज़ गिफ्ट करके आप वायु तत्व को संचारित कर सकते हैं। इससे आप दोनों के रिश्ते को मज़बूती मिलेगी।
गुलाबी रंग का गुलाब
अगर किसी बात पर आपस में झगड़ा हो रखा है तो पार्टनर को गुलाबी रंग का फूल गिफ्ट करें। गुलाब जितना फ्रेश होगा, रिश्ते में उतनी जल्द सब कुछ ठीक होगा।