इन 4 टोटकों से करें नए साल की शुरुआत, जीवन में आएगी अपार खुशियां
By: Ankur Thu, 26 Dec 2019 08:33:44
साल 2019 अपनी समाप्ति की ओर हैं नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी की चाहत होती हैं कि नया साल अपने साथ नई खुशियां लेकर आए और आने वाला समय उसके लिए खुशियों भरा हो और जीवन में तरक्की लेकर आए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका आने वाला नया साल अपार खुशियों से भरा हो। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
शिव की नंदी
भगवान शिव जी का प्रिय वाहन नंदी है। यदि आप नए साल के पहले दिन नंदी यानि सफेद गाय को चारा खिलाकर करते हैं तो भगवान शिव की अपार कृपा के पात्र बनते हैं। चारे की जगह आप चाहें तो रोटी भी खिला सकते हैं, रोटी मगर ताजी होनी चाहिए। गाय को ताजी रोटी खिलाकर की गई नए साल की शुरुआत आप और आपके परिवार के लिए बेहद शुभ साबित होगी।
गेहूं
यदि आप अपने नए साल की शुरुआत किसी जरुरतमंद व्यक्ति को पांच किलो गेहूं दान करने से करते हैं, तो मां अन्नपूर्णा की कृपा पूरा साल आप पर बनी रहेगी।
केसर वाला जल
सबसे पहले तो साल की पहली तारीख यानि 1 जनवरी 2020 की शुरुआत मंदिर जाकर पूजा-पाठ से करें। मंदिर जाते वक्त अपने साथ तांबे का एक लोटा लें, उसमें 4 रेशे केसर लें। मंदिर जाकर वहां लोटे में जल भरें और उस जल को शिवलिंग पर चढाएं। शिवलिंग को जल अर्पित करते वक्त ऊँ महादेवाय नम: मंत्र का जाप करना मत भूलें।
शहद और कच्चा दूध
अगर आप चाहते हैं कि पूरा साल आपको आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े तो चांदी के लोटे में कच्चा दूध भरकर, उसमें चुटकी भर शक्कर, 1 चम्मच दही, 1 बूंद घी और थोड़ा सा शहद डालकर इस पंचामृत को शिवलिंग पर चढाएं।