इन टोटकों को अपनाये और अच्छी सी नौकरी पाए...

By: Ankur Wed, 22 Nov 2017 5:48:40

इन टोटकों को अपनाये और अच्छी सी नौकरी पाए...

बेरोजगारी आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। हर कोई रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाता है। उसके बाद भी उसके हाथ निराशा लगती है। अगर आपके पास नौकरी नही है तो न तो आपको घर में ही मान सम्मान मिलता और न ही समाज में। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हो किन्तु आपके लाखो प्रयासों के बाद भी आपको नौकरी मिल नही रही। तो नौकरी न होने से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। यहां कुछ सरल उपाय दिए गए हैं। जिन्हें करने से नौकरी मिलने के योग बनने शुरु हो जाएंगे।

* आपको रोज सुबह जल्दी उठ कर 7 प्रकार के अनाजो को एक साथ मिला कर पक्षियों को डालना चाहिए और उसके बाद आपको मंदिर में जाना चाहिए।

* प्रतिदिन शिवलिंग का जलाभिषेक कर चावल अर्पित करें। इससे शीघ्र नौकरी मिलने का योग बनेगा। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की भी प्राप्ति होती है।

* एक दागरहित बड़ा नीबूं लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।

* आप उड़ते हुए हनुमान जी का एक फोटो ले और उसे अपने घर के मंदिर में स्थापित करे। आपका काम शीघ्र ही बनेगा और आपको सफलता प्राप्त होगी।

* एक नींबू लेकर उसके ऊपर चार लौंग गाड़ दें अौर ऊँ श्री हनुमते नम: मंत्र का जाप करें। मंत्र जप संख्या 108 होनी चाहिए। उसके बाद नींबू को अपने साथ लेकर जाएं, काम अवश्य बनेगा।

* जब भी आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हो और आपको रास्ते में कोई गाय दिख जाए तो आप कोशिश करके उसे गुड और आटा जरुर खिलाये।

* इंटरव्यू देने जाएं तो "ऊँ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी" मंत्र का 108 बार जप कर लें। एकाग्र मन से जप करने पर मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।

* आप मंगलवार के दिन नंगे पैर हनुमान जी के मंदिर जाए और उन्हें लाल फूल अर्पित करे। इस उपाय को आप लगातार 40 दिनों तक करे। इस उपाय को पुरे मन से करने पर आपको इन 40 दिनों के अंदर ही एक अच्छी नौकरी मिल जायेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com